विशेष संवाददाता

लखनऊ। तबलीगी जमात के मरकज में शामिल होने वालोँ की तलाश कर उन्हें तत्काल क्वारंटाइन Qarantine करने के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद प्रदेश मे तत्काल उनकी तलाश का काम शुरू हो गया।

अमीनाबाद मरकज़ मस्ज़िद में लखनऊ के डीएम ने छापा मारा। किर्गिस्तान Kirgistan के 6 नागरिकों के रुके होने की सूचना के बाद हुई थी यह छापेमारी। सभी वैध वीज़ा visa के साथ रुके थे, मेडिकल टीम के साथ जांच जारी। उनको क्वारंटाइन के लिए ले जाया गया।

तब्लीगी जमात के 8 धर्म प्रचारक बिजनौर में नगीना की जामुन वाली मस्जिद में मिले। .इंडोनेशिया Indonesia से आये थे सभी धर्म प्रचारक दिल्ली के निजामुद्दीन में मरकज के जलसे में शामिल होने के बाद पहुचे थे उड़ीसा । ,21 मार्च को पहुचे नगीना की जामुन वाली मस्जिद में प्रचार करने की खातिर। ..

पुलिस ने सभी धर्म प्रचारको को भेजा जांच के लिये आईसोलेशन Isoletion सेंटर। मस्जिद के 5 लोगो के खिलाफ धारा 188,268,270 व महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज, किया गया। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है । मस्जिद को सेनिटाइज किया गया है।

लखनऊ प्रशासन छह विदेशी मौलानाओ का मेडिकल चेकअप करा रहा है। थर्मल स्कैनिंग में अभी कोरोनावायरस के लक्षण नहीं मिले हैं। हालांकि, इन्हें आइसोलेशन में रखा जा रहा है। ये सभी 13 मार्च से यहां ठहरे हुए थे। खूफिया एजेंसियों व एलआईयू के अनुसार, लखनऊ में 24 धर्म प्रचारकों के होने की खबर है। मंड़ियांव में 17 बांग्लादेशियों के होने की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि, निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात में शामिल होने आए ये सभी लॉकडाउन के ऐलान के बाद अलग अलग राज्यों को चले गए

इससे पहले मुख्यमंत्री योदी आदित्यनाथ ने मंगलवार को तबलीगी जमात के संक्रमण के मद्देनजर साफ कहा है कि पूरे प्रदेश में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन हो। इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि तबलीगी जमात से जुड़े हुए लोगों की तेजी से तलाश की जाए, वे जहां मिले उन्हें तत्काल क्वारंटाइन किया जाए। वह मंगलवार को आगरा व मेरठ का दौरा रद करने के बाद अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे।

प्रदेश में कोई भी भूखा न रहे -योगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर आपात सेवा के लिए Retired Army Medical Officers रिटायर्ड आर्मी मेडिकल अफसरों के साथ ही साथ पूर्व स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मचारियों की भी सेवा लें। बाहरी राज्यों में मौजूद उत्तर प्रदेश के नागरिकों की पूरी मदद की जाए, उनके भोजन आदि का प्रबंध अवश्य कराया जाए। उन्होंने कहा कि संस्थानों के मालिक अपने कर्मचारियों और श्रमिकों के भोजन का हर हाल में प्रबंध करें। यदि वे नहीं कर पा रहे तो प्रशासन को सूचित करके सभी श्रमिकों और कर्मचारियों के भोजन का इंतजाम सुनिश्चित कराएं, प्रदेश में कोई भी भूखा नहीं रहना चाहिए।

सीएम योगी ने कहा कि राशन वितरण प्रणाली और बैंकों से लेन देन के दौरान भीड़ इकट्ठा न होने दी जाए। पुलिस और होम गार्ड के जवानों की मदद से सारे हेल्थ प्रोटोकॉलProtocal पूरे कराएं जाएं। मुख्यमंत्री  ने कहा कि सरकार के पास उन लोगों का पूरा आंकड़ा मौजूद हैं जिन्हें उत्तर प्रदेश की सीमाओं से प्रदेश के अंदर अलग-अलग हिस्सों में भेजा गया है। इन सभी लोगों को हर हाल में चिन्हित कर लिया जाए इनको हर हाल में क्वारंटाइन रखा जाए। सीएम ने कहा कि हर जिले में बड़ी संख्या में आश्रय स्थल बनाया जाएं, जो लोग भी लॉकडाउन का पालन करते हुए न दिखें और आश्रयहीन हो उन्हें इन आश्रय स्थलों में रखा जाए। जिन आश्रय स्थलों में सौ से ज्यादा लोग हों, वहां पर कम्युनिटी किचन शुरू किया जाए, जहां सौ से कम लोग हैं वहां उनके लिए भोजन पैकेट का इंतजाम किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here