नई दिल्ली। जी-20 सम्मेलन से ठीक पहले सऊदी अरब ने भारत के गलत नक्शे वाले विवाद को सुलझा लिया है। वहां की सरकार ने 20 रियाल के उस बैंकनोट को वापस ले लिया है जिस पर भारत का गलत नक्शा छापा गया था। इस नोट में अविभाजित और लद्दाख को भारत से अलग दिखाया गया था।नोट पर छपे नक्शे को लेकर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस विवादित नोट को वापस लेने के अलावा उसकी छपाई को भी बंद कर दिया गया है।
28 अक्टूबर को रियाद में भारत के राजदूत औसाफ सईद ने नोट पर गलत नक्शे का मुद्दा उठाया था। पिछले दिनों विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने भी सऊदी अधिकारियों के साथ गलत नक्शे का मुद्दा उठाया था। कहा जा रहा है कि 20 रियाल के इस बैंक नोट को जी-20 समिट की स्मारिका के तौर पर निकाला गया था।
क्या था विवादित नोट पर?सऊदी अरब ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और गिलगिट-बाल्टिस्तान को पाकिस्तान के नक्शे से हटा दिया था। विवादित बैंक नोट में एक तरफ किंग सलमान और जी-20 सऊदी समिट का लोगो था।जबकि दूसरी तरफ जी-20 देशों को वैश्विक मैप था।
जी-20 सम्मेलन इसी हफ्ते
उऔकोरोना वायरस महामारी के साए में जी-20 देशों के नेताओं का शिखर सम्मेलन इसी सप्ताह सऊदी अरब में होने वाला है और इसके अब तक की पारंपरिक बैठकों से हटकर होने के पूरे आसार हैं। ये बैठक डिजिटल होगी और इसमें दुनिया के धनी और विकासशील देशों के नेताओं का जमावड़ा नहीं होगा। इसके अलावा विभिन्न देशों के शासकों, राष्ट्रपतियों और प्रधानमंत्रियों के बीच बंद कमरों में होने वाली बैठकें भी नहीं होंगी। नेताओं के लिए यादगार तस्वीरें खिंचाने का अवसर भी नहीं होगा।