नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में रविंद्र जडेजा ने 23 गेंदों में 44 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेली, जिसके चलते टीम इंडिया 161 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। इस पारी के दौरान जडेजा को एक गेंद सिर पर लगी, जिसके बाद वह कुछ दिक्कत में दिखाई दिए और भारत की गेंदबाजी के दौरान वह हेमस्ट्रिंग की समस्या से भी जूझते दिखे, जिसके बाद उनको मैदान से बाहर भेजना पड़ा। युजवेंद्र चहल जडेजा की जगह कंकशन सब्स्टिट्यूट खिलाड़ी के तौर पर आए और बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। वह कंकशन खिलाड़ी के तौर पर मैन आफ द मैच होने वाले पहले खिलाड़ी बन गए ए। जडेजा की चोट के बारे में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपना पहला मैच खेलने वाले संजू सैमसन ने बड़ा खुलासा किया है। 

संजू सैमसन ने मैच के बाद वर्चुअल मीडिया कॉफ्रेंस के दौरान पत्रकारों से कहा, ‘उनके हेलमेट में अंतिम ओवर में गेंद लगी और वह ड्रेसिंग रूम में आए थे तो फिजियो ने उनसे पूछा कि उन्हें कैसा लग रहा है। जडेजा ने कहा कि उनको थोड़ा चक्कर सा महसूस हो रहा है। टीम के डॉक्टर की सलाह के अनुसार उन पर नजर रखी जा रही है।’ सैमसन हालांकि जडेजा की हेमस्ट्रिंग पर कोई अपडेट नहीं दे सके जो उन्हें 19वें ओवर में जोश हेजलवुड की गेंदबाजी के दौरान हुई थी, जिसके लिए पट्टी बांधी गई थी। 

संजू सैमसन ने युजवेंद्र चहल की जमकर तारीफ की और कहा, ‘खिलाड़ियों का स्तर इतना बढ़िया है कि आप कभी भी खेलने को पूछो, वह तैयार रहते हैं। चहल ने अपने मौका का फायदा उठाया और यह सभी के लिए अच्छा सबक रहा कि उन्हें हर समय तैयार रहना चाहिए।’ संजू सैमसन ने पहले टी20 मैचों में 15 गेंदों में 23 रनों की आतिशी पारी खेली, हालांकि, वह इसको बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके और हेनरिक्स की गेंद पर आउट हो गए। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here