उसका क्वारंटीन तिहाड जेल की तन्हाई मे हो

देश को संकट मे डालने वाले देशद्रोह जैसा अपराध करने वाले तबलीगी जमात के मुखिया मौलाना साद के चलते
देश में कोरोना मरीजों की संख्या 5000 पार कर गई है. पिछले एक हफ्ते में कोरोना संक्रमितों की संख्या साद के जमातियो ने दोगुनी कर दी है। जमात का अमीर मौलाना साद अब तक फरार हैं। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, मौलाना साद दिल्ली के जाकिर नगर में है, इसका पता लगा लिया गया है।

दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि मौलाना साद से अभी पूछताछ नहीं की जा सकती । दरअसल, जमात से जुड़े अधिकतर लोगों में जिस तरह से कोरोना की पुष्टि हुई है, उससे खतरा है कि मौलाना साद भी कोरोना की चपेट में न आ गए हों। एहतियात के तौर दिल्ली पुलिस अभी मौलाना साद के क्वारनटीन अवधि के पूरा होने का इंतजार कर रही है। लेकिन सवाल तो यह कि एक अपराधी के क्वारंटीन की मियाद खत्म होने का इन्तजार क्यों? यह काम तो पुलिस तिहाड जेल की तन्हाई मे भी पूरा करा सकती है। बाद में वही उसका एकान्तवास हो। पुलिस कोरोना से बचाव की सभी जररतो से लैस हो। उसको छुए बिना भी गिरफ्तारी की जा सकती है।

दिल्ली पुलिस ने मौलाना साद से कुछ दस्तावेज जरूर मांगे हैं।इस बीच निजामुद्दीन स्थित मरकज से 6-7 रजिस्टर भी सीज किए गए हैं। इसमें मरकज में आने-जाने वालों का नाम और कुछ जानकारियां हैं। क्राइम ब्रांच की टीम रजिस्टर खंगाल रही है. साथ ही मरकज से जुड़े कुछ लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here