सोशल मीडिया पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) को बीमार बताए जाने के मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है ये लोग गृहमंत्री को बोन कैंसर होने की खबरें फैला रहे थे। क्राइम ब्रांच के स्पेशल सीपी अजय तोमर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बताया कि अमित शाह के खिलाफ गलत अफवाह फैलाने के मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। आरोपियों के नाम फिरोज खान, जाफर खान पठान, अब्दुल मजिज मेनन और सजाद अली माजू भाई हैं।

गृहमंत्री ने ट्वीट कर अफवाहों को किया खारिज

गृहमंत्री ने अपने ट्विटर पर इन तमाम अफवाहों पर लगाम कसते हुए पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने बताया कि वो पूरी तरह से स्वस्थ हैं. अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा-

‘पिछले कई दिनों से कुछ मित्रों ने सोशल मीडिया के माध्यम से मेरे स्वास्थ्य के बारे में कई मनगढ़ंत अफवाहें फैलाई हैं। यहां तक कि कई लोगों ने मेरी मृत्यु के लिए भी ट्वीट कर दुआ मांगी है।’

‘मैं आज स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं पूर्ण रूप से स्वस्थ हूं और मुझे कोई बीमारी नहीं है।’

गृहमंत्री के नाम से फर्जी ट्वीट किया वायरल

दरअसल पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर अमित शाह के ट्विटर हैंडल के नाम से एक फर्जी ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा था, जिसमें उन्हें बीमार बताया गया. वायरल फोटो के मुताबिक गृहमंत्री ने खुद स्वीकारा कि उन्हें बोन कैंसर है।

असल में ये तस्वीर झूठी है. अमित शाह के ट्विटर हैंडल से इस तरह की पोस्ट कभी नहीं की गई। वहीं वायरल तस्वीर को ध्यान से देखा जाए तो इसमें काफी सारी गलतियां हैं, जिससे साफ होता कि फोटो को एडिट किया गया है। दूसरा ग्रहमंत्री का हालिया ट्वीट तमाम अफवाहों को गलत ठहरा चुका है जिनमें उन्हें बीमार बताया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here