हैदराबाद (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी की पुस्तक मोहम्मद को लेकर बवाल मचा हुआ है। अब रिजवी के खिलाफ ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शिकायत दर्ज कराई है
ओवैसी का आरोप है कि रिजवी ने अपनी किताब ‘मोहम्मद’ में पैगंबर मोहम्मद के बारे में आपत्तिजनक बातें लिखी हैं। साथ ही उन्होंने वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष की गिरफ्तारी की भी उम्मीद जताई है। ओवैसी ने इस संबंध में हैदराबाद पुलिस आयुक्त अंजनी कुमार को पत्र सौंपा है।
बुधवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान ओवैसी ने कहा, ‘हमने हैदराबाद पुलिस आयुक्त से मुलाकात की है। यूपी शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी ने एक किताब लिखी है, जिसमें पैगंबर मोहम्मद को लेकर आपत्तिजनक बयान दिए गए हैं। हमने उनके खिलाफ मामला दर्ज करने का अनुरोध किया है। कमिश्नर ने आपराधिक मामला दर्ज करने का आश्वासन दिया है। हमें उम्मीद है कि उन्हें जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
रिजवी पर आरोप है कि उन्होंने अपनी किताब में आपत्तिजनक चीजें लिखी हैं। ओवैसी ने शिकायत में कहा, ‘हिंदी में लिखी गई किताब में इस्लाम और उसके अनुयायियों के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया है।’
उन्होंने कहा, ‘किताब की सामग्री और आपत्तिजनक बयानों को उनकी धार्मिक भावनाएं आहत करने के मकसद से लिखा गया है जो पैगंबर मोहम्मद के अनुयायी हैं और इस्लाम के सिद्धांतों को मानने वाले हैं।’
इस महीने ‘मोहम्मद’ शीर्षक के नाम से जारी हुई रिजवी की किताब के चलते काफी विवाद हुआ था। देश के कुछ हिस्सों में इस किताब का विरोध किया गया था। इससे पहले भी रिजवी ने नवंबर 2018 में ‘राम जन्मभूमि’ नाम से फिल्म तैयार की थी. इसके अलावा वे सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कुरान की 26 आयतें हटाने की भी अपील कर चुके हैं। उनके इस कदम से भी विवाद खड़ा हो गया था।