वाराणसी की क्राइम ब्रांच पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। रिंग रोड पर राहगीरों के साथ लूटपाट करने वाले बदमाश उनके के हत्थे चढ़े।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सारनाथ क्षेत्र में रिंग रोड पर बाइक और कार सवार राहगीरों से रात में लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन बदमाशों को शुक्रवार की रात ढाई बजे क्राइम ब्रांच टीम ने गिरफ्तार किया। वहीं, इस बीच क्राइम ब्रांच टीम को चार बदमाश चकमा देकर भागने में सफल रहे। क्राइम ब्रांच चारों की तलाश करने में जुटी हुई है।
क्राइम ब्रांच प्रभारी अश्वनी पांडेय ने शनिवार को बताया कि हाल के दिनों में सारनाथ क्षेत्र में रिंग रोड में रात में मोबाइल, पर्स और बाइक की लूटपाट की घटनाएं हुई थीं। छीने गए मोबाइल को सर्विलांस पर लगा कर बदमाशों को चिह्नित किया गया।
सटीक सूचना के आधार पर तीन बदमाशों को सारनाथ में रिंग रोड क्षेत्र से ही गिरफ्तार कर लिया गया है। मौके से चकमा देकर भागे चार बदमाशों की तलाश की जा रही है।
गिरफ्त में आए बदमाशों की शिनाख्त चौबेपुर थाना के चांदपुर के गोलू गौतम, लेढूपुर के आकाश यादव और आजमगढ़ के फूलपुर नेवादा के मोहम्मद वसीम के तौर पर हुई है। तीनों के पास से लूटपाट में इस्तेमाल होने वाली दो बाइक और तीन मोबाइल बरामद हुए हैं।
तीनों बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली टीम में क्राइम ब्रांच प्रभारी के अलावा एसआई प्रदीप यादव, सुमंत सिंह, पुनदेव सिंह, घनश्याम वर्मा, सुरेंद्र मौर्य, रामबाबू, विवेक मणि त्रिपाठी, कुलदीप सिंह, चंद्रसेन सिंह और सुनील राय शामिल रहे।