दिग्गज अभिनेता इरफान के दुनिया से रुखसत हुए अभी चौबीस घंटे भी नहीं बीते कि बॉलीवुड से एक और चिंता बढ़ाने वाली ख़बर आयी है। Hindi film industry हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के कालजयी अभिनेता स्वर्गीय राज कपूर के सबसे छोटे पुत्र अभिनेता Rishi Kapoorऋषि कपूर की तबीयत अचानक बिगड़ गई है औरक्षउन्हें मुंबई के H N Reliance Hospital एच.एन रिलायंस हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही है, लेकिन बुधवार को तबीयत अचानक ज्यादा खराब हो गई जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। ऋषि कपूर के बड़े भाई Randhir Kapoor रणधीर कपूर ने इस खबर को confirm कन्फर्म किया है कि ऋषि कपूर की तबीतय ठीक नहीं है और वो हॉस्पिटल में एडमिट हैं। उनकी पत्नी Neetu Singh नीतू सिंह उनके साथ हैं।

रणधीर कपूर ने बताया, ‘हां ये सच है कि ऋषि कपूर को हॉस्टिपल में एडमिट करवाया गया है, वो एच.एन. रियालंस हॉस्पिटल में एडमिट हैं। उनकी तबीयत कुछ दिन से ठीक नहीं चल रही थी, उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है जिसके बाद हमने उन्हें बुधवार सुबह हॉस्पिटल में भर्ती करवा दिया। हालांकि घबराने की कोई बात नहीं है, मुझे पता है वो जल्दी ठीक हो जाएंगे। उनकी पत्नी नीतू उनके साथ हॉस्पिटल में है

गौरतलब है कि ऋषि कपूर पिछले साल सितंबर में ही New york न्यूयॉर्क में लगभग एक साल cancer कैंसर का इलाज करवाने के बाद भारत लौटे हैं। अभिनेता को 2018 में पता चला था कि उन्हें कैंसर है। जिसके बाद वो इलाज के लिए न्यूयॉर्क चले गए। वहां करीब एक साल उनका इलाज चला। इस मुश्किल वक्त में ऋषि कपूर की पत्नी नीतू सिंह हर वक्त उनके साथ रही थीं। नीतू के अलावा बेटे Ranbir Kapoor रणबीर कपूर भी काफी दिनों तक पिता के साथ थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here