है

तबलीगी मरकज मे भाग लेकर लौटे 6 की तेलंगाना में मौत

दराबाद। भारत में CORONAVIRUS कोरोना वायरस की संख्या रविवार को 1000 का आंकड़ा भी पार कर गई। देश भर में 130 नए मामले सामने आए हैं। इसी बीच आंध्र प्रदेश में Covid- 19 कोविड-19 के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ। आंध्र प्रदेश में YSR कांग्रेस पार्टी (YSRCP) के विधायक शैक मोहम्मद मुस्तफा के रिश्तेदार को कोरोना वायरस हो गया । इस खबर के मिलने के विधायक शैक मोहम्मद मुस्तफा अपने 14 अन्य रिश्तेदारों के साथ सेल्फ क्वारंटाइन हो गए हैं। इस बीच स्वास्थ्य और पुलिस अधिकारी गुंटूर के कोरोना वायरस संक्रमित के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों पर निगरानी कर रहे हैं।

इंडिया टूडेमें छपी खबर के मुताबिक, कोरोना वायरस का वो मरीज कुछ दिन पहले किसी धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने दिल्ली गया था। दिल्ली के निजामुद्दीन में इन लोगों ने एक तबलीगी जमात के मरकज में हिस्सा लिया था। बताया जाता है कि दिल्ली से म’करज मे शिरकत कर लौटे छह लोगों की कोरोना वायरस से मोत हो गयी।

कोरोना मरीज स्थानीय विधायक का करीबी रिश्तेदार है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, मरीज अपनी यात्रा के बाद विधायक से मिला भी था। उन्होंने अपने स्थान पर जन प्रतिनिधि के साथ भी समय बिताया था। माना जाता है कि विधायक द्वारा आयोजित एक अनौपचारिक कार्यक्रम में रिश्तेदार ने हिस्सा भी लिया था। रिश्तेदार क्वारंटाइन होने से पहले कई सार्वजनिक स्थानों पर घूम चुका था। रोगी ने नई दिल्ली के निजामुद्दीन मस्जिद से लौटने के बाद कुछ प्रार्थना सभाओं में भाग लिया था। जिला प्रशासन ने क्वारंटाइन और आइसोलेशन में भेजने के लिए 24 लोगों की पहचान की है।

अधिकारियों ने कहा कि उन्हें डर है कि उसके संपर्क में आने वाले लोग संक्रमित हो सकते हैं इसलिए वे लगातार निगरानी कर रहे हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा, हमने कोरोना वायरस रोगी के संपर्क में आने वाले चार व्यक्तियों की पहचान की है और उन्हें पृथक सेवा में भेजा जा रहा है। ’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here