विशेष संवाददाता

जाने माने पत्रकार’, टीवी की धाकड हस्ती Republic Media Network’s Editor-in-Chief रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के प्रधान संपादक Arnab Goswami अर्नब गोस्वामी पर पिछली रात कांग्रेस के गुंडो ने उस समय हमला किया जब वो अपनी पत्नी के साथ घर जा रहे थे।

अर्नब में इस घटना के बारे मे एक वीडियो संदेश जारी करते हुए बताया कि जब वो पत्नी रिपब्लिक टीवी की Editor संपादक सम्यब्रत राय गोस्वामी के साथ अपनी टोयोटा Toyota carola कैरोला कार से घर जा रहे थे कि घर से कुछ ही दूर गणपत राव कदम मार्ग पर गुंडो ने अपनी bike बाइक अडाते हुए कार का रास्ता रोक दिया और आगे की सीट पर मुझे देख कर घूरने के बाद हमला बोल दिया। लेकिन वे कुछ नुकसान पहुंचा पाते इसके पहले ही मेरे सुरक्षाकर्मियों ने धर दबोचा और उन्हे पुलिस के हवाले कर दिया। इस समय वे मुम्बई पुलिस की हिरासत में हैं।

अर्नब ने अपने इस संदेश मे बताया कि पकडे गये गुंडो ने यह कुबूल किया है कि उनको कांग्रेस के बडे नेताओ ने मुझे सबक सिखाने की सुपारी दी थी।

अपने चैनल पर राष्ट्र हित को सर्वोपरि रखने वाले अर्नब पिछले दिनो प्राइम टाइम की टीआरपी में पहले स्थान पर आए हैं। काग्रेसी और टुकडे टुकडे गैंग के वह निशाने पर रहे हैं। दो दिन पहले पालघरमे मे दो साधुओ सहित तीन लोगों की भीड द्वारा पीट पीट कर हत्या के बाद एडिटर गिल्ड के मौन रहने के विरोध में उन्होंने इसकी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।

अपने शासन काल के दौरान मीडिया का गला घोटने मे माहिर कांग्रेस से आप ऐसी ओछी हरकत की उम्मीद कर सकते हैं। बहरहाल इस पूरे प्रकरण की उद्धव ठाकरे सरकार को उच्चस्तरीय जाच कराने के साथ ही पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर उचित कदम उठाने की जरूरत है । ताकि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति करने की कोई जुर्रत न कर सके।

इस संबंध में एमएम जोशीपुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि घटना गणपतराव कदम मार्ग पर रात सवा बारह बजे के समय हुई जब गोस्वामी लोअर परेल में बॉम्बे डायिंग कॉम्प्लेक्स स्थित एक स्टूडियो से लौट रहे थे। अधिकारी ने बताया कि हमलावरों ने गोस्वामी की कार से आगे निकलकर इसे रुकवा लिया। इनमें से एक ने कथित तौर पर अपने हाथों से बार-बार हमला कर गाड़ी का शीशा तोड़ने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि हमलावरों के पास स्याही से भरी एक बोतल थी जो उन्होंने गोस्वामी की कार पर फेंक दी। गोस्वामी के पीछे वाली कार में चल रहे उनके सुरक्षाकर्मियों ने दोनों लोगों को पकड़ लिया और उन्हें एन एम जोशी मार्ग पुलिस को सौंप दिया। दोनो आरोपी अरुण बोराडे और प्रतीक मिश्रा यूथ कांग्रेस से जुडे बताए जाते हैं। सवाल यह उठता है कि इन दोनों को लाकडाउन के दौरान किसने पास मुहैया कराया था ?

@republic
#SoniaGoonsAttackArnab | WATCH: Arnab’s car after the physical attack by Congress goons https://www.republicworld.com/india-news/general-news/arnab-goswami-attacked-by-congress-goons-in-mumbai-while-driving-back.html?v=12 …

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here