नई दिल्ली (एजेंसी)। आने वाले दो-तीन साल में कश्मीर में आतंकवाद कमजोर पड़ना शुरू हो जाएगा और आठ-दस साल में यह पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। उसके बाद जम्मू-कश्मीर सामान्य राज्य जैसा हो जाएगा। यह बात पूर्व सेना प्रमुख जनरल (रिटायर्ड) एनसी विज ने अपनी किताब- द कश्मीर कोनूनड्रम : द क्वेस्ट फार पीस इन अ ट्रबल लैंड, में लिखी है। पुस्तक की प्रस्तावना वयोवृद्ध कांग्रेस नेता डा. कर्ण सिंह ने लिखी है।

जनरल विज ने अपनी पुस्तक में जम्मू-कश्मीर के इतिहास का जिक्र करते हुए वहां से अनुच्छेद 370 हटाए जाने तक की घटनाओं का उल्लेख किया है। उन्होंने लिखा है कि क्षेत्र में आतंकवाद जल्द खत्म नहीं होगा। उसे खत्म होने में आठ से दस साल का समय लगेगा। इस दौरान केंद्रशासित प्रदेश में आतंक का असर कम होता चला जाएगा। वहां पर पाकिस्तान का हस्तक्षेप और हरकतें भी धीरे-धीरे निष्प्रभावी होती जाएंगी। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि पाकिस्तान की गड़बड़ी करने की क्षमता कम होती चली जाएगी। पूर्व सेना प्रमुख ने कहा है कि वह इस बात से सहमत हैं कि पांच और छह अगस्त, 2019 को लिए गए फैसले कश्मीर में आतंकवाद के खात्मे की दिशा में बड़े कदम थे। उल्लेखनीय है कि पांच और छह अगस्त, 2019 को संसद ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म करने का प्रस्ताव पारित किया था।

पाकिस्तान और अलगाववादियों के हौसलों को पहुंची चोट

पुस्तक में लिखा गया है कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35 ए हटाए जाने से वहां के लोगों के लिए नई संभावनाओं का जन्म हुआ है। पाकिस्तान और अलगाववादियों के हौसलों को चोट पहुंची है। उस सोच की हार हुई है जिसके अनुसार जम्मू-कश्मीर बाकी देश से अलग था। इससे वहां रहने वाले अल्पसंख्यकों का डर कम हुआ है। इस फैसले से एक बात और साफ हुई कि पाकिस्तान का भारत से कोई मुकाबला नहीं है। भारत कूटनीतिक, आर्थिक और सैन्य क्षेत्र में पाकिस्तान से बहुत आगे है। अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत के आगे पाकिस्तान कहीं नहीं टिकता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here