वाराणसी। जिले में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1484 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। वहीं बुधवार को अब तक सबसे ज्यादा 6 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हुई है। इसी के साथ जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 33948 पहुंच गया है।

कोरोना को लेकर बनारस के लोगों के लिए अच्छी खबर है। मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बुधवार को होम आइसोलेशन कर रहे कुल 481 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है, और अब पूरी तरह स्वस्थ हैं। वाराणसी में अब तक कुल 20752 लोग होम आइसोलेशन में वहीं 3009 मरीज विभिन्न अस्पतालों में स्वस्थ हो चुके हैं। आज मिले पॉजिटिव मरीजों के बाद जनपद में वर्तमान में 9776 एक्टिव कोरोना केस हैं। वहीं कुल 23761 लोग अब तक इस बीमारी से जंग जीतकर स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में अब तक कोरोना से 411 लोगों की मौत हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here