अमेरिकी सुरक्षा कर्मियों ने की सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा
दिनेश कुमार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की फ़रवरी में प्रस्तावित भारत यात्रा के दौरान उनके ताजमहल आने के कार्यक्रम को देखते हुए पिछले धिनो आगरा में अमेरिकी सुरक्षा कर्मियों की 30 सदस्यीय टीम ने सुरक्षा इंतजामों की विस्तृत समीक्षा की। अमेरिकी सुरक्षा कर्मियों की टीम के साथ 25 सदस्यीय भारतीय सुरक्षा कर्मियों की टीम भी मौजूद थीं।
अमेरिकी सुरक्षा कर्मियों की उच्चस्तरीय टीम सुबह विशेष विमान से आगरा पहुंची और दिन भर ताजमहल की सुरक्षा व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा के बाद शाम को लौट गयी।
सुरक्षा कर्मियों ने ताजमहल परिसर और इसके इर्द गिर्द इलाक़ों में सुरक्षा बलों की तैनाती, कैमरों की पोज़ीशन तथा सैलानियों की आवाजाही की विस्तृत समीक्षा की। साथ ही किसी VVIP की पिछली यात्रा के विवरण भी जुटाये गये। सुरक्षा कर्मियों ने ताजमहल के प्रवेश और निकास द्वारों तथा परिसर में गोल्फ़ कार्ट की उपलब्धता की भी जांच की।
सूत्रों के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति की यात्रा पर अंतिम निर्णय होने के फ़ौरन बाद ज़मीन से लेकर हवा तक में सुरक्षा इंतजामों की पुख़्ता जांच और समीक्षा की जायेगी ताकि दुनिया के सबसे सुरक्षित नेता की यात्रा के दौरान किसी भी अप्रिय घटना की कोई गुंजाइश न रहे।
एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक़ अमेरिकी सुरक्षा कर्मियों की एक उच्चस्तरीय टीम राष्ट्रपति ट्रम्प की यात्रा से दो हफ़्ते पहले ही यहां डेरा डाल देगी।