पटना । अपने अनूठे अभियान से विपक्षी दलों को भी प्रभावित करने में सफल बिहार के सीएम नीतीश कुमार के सबल नेतृत्व मे बिहार सरकार ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। राज्य में 19 जनवरी को ‘जन, जीवन, हरियाली’ के समर्थन में 16 हजार किमी लंबी मानव श्रृंखला बनाई गई। इस विशाल मानव श्रृंखला के आयोजन के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ डिप्टी सीएम सुशील मोदी और अन्य कई मंत्री पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में एकत्र हुए।
‘जन, जीवन, हरियाली’ जलवायु परिवर्तन, दहेज प्रथा और बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराई के खिलाफ जागरुकता के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है। रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब चार करोड़ लोगों ने इस श्रृंखला में हिस्सा लिया है।
आरजेडी और कांग्रेस के कई नेता भी समर्थन में उतरे। आरजेडी विधायक फराज फातमी और कांग्रेस नेता सदानंद सिंह ने भी इस कार्यक्रम को समर्थन दिया । फातमी ने कहा कि यह सामाजिक बुराइयों के खिलाफ आयोजित कार्यक्रम है, इसमें हमने राजनीतिक मतभेदों से परे जाकर समर्थन दिया है। बता दें कि फराज फातमी ने हाल ही में जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह द्वारा आयोजित ‘चूड़ा दही’ भोज में भी शिरकत की
कई विरोधी नेता नीतीश कुमार के इस कार्यक्रम पर सवाल उठा चुके हैं। विपक्ष ने हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल बाढ़ में नहीं किए जाने को लेकर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने इस कार्यक्रम को पैसे की बर्बादी करार दिया है।