इरफान के बाद चाकलेटी-रोमांटिक अभिनेता ऋषि कपूर की मौत से लगे लगातार दो झटकों से मनोरंजन जगत सहम गया है। अभिनेता रजा मुराद ने 67 साल के कपूर के निधन पर गहरा शोक जताया है। उन्हें याद करते हुए वह फोन पर ही फूट-फूट कर रोने लगे। आज तक चैनल से बात करते हुए मुराद ने कहा कि वह 45 साल से मेरा दोस्त था, भाई था।
यह कहते हुए वह फोन पर ही ज़ोर-ज़ोर से रोने लगे। मुराद ने कहा कि वो कैंसर से पीड़ित थे। कुछ समय पहले इलाज करा कर अमेरिका से लौटे थे। 29 अप्रैल को उनकी तबीयत खराब हुई तो अस्पताल में भर्ती कराया गया। 30 अप्रैल की सुबह उनकी मौत की खबर आ गई।
मै आपके लिए ऋषि नहीं चिंटू हूँ
वहीदा रहमान ने उनकी मौत की खबर पर कहा- यकीन ही नहीं हो रहा। मैंने एक बार उसे मैसेज किया ऋषि कह कर तो उसका जवाब आया- मुझे ऋषि नहीं, चिंटू कहिए। मैं आपके लिए चिंटू हूँ।
ऋषि कपूर का जन्म 4 सितम्बर, 1952 को हुआ था। वह पहली बार फिल्म श्री 420 में दिखे थे। 1980 में आई उनकी फिल्म कर्ज ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रेकॉर्ड तोड़ दिए था। उनकी आखिरी फिल्म द बॉडी थी।