देश में अचानक तेजी से फैलाव ले रहे कोरोनावायरस संक्रमण के अब तक 863 मामले सामने आ चुके हैं। ये आंकड़े कोविड19 इंडिया डॉट ओआरजी के मुताबिक हैं। हालांकि, सरकार ने देश में अभी 743 कोरोना पॉजिटिव मिलेने की ही पुष्टि की है। शुक्रवार को सबसे ज्यादा 39 नए मामले केरल में सामने आए। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 176 हो गई। देश में कोरोना के 66 मरीज ठीक भी हो चुके हैं।

संक्रमण से देश में शुक्रवार को 22वीं मौत मुंबई में हुई। यहां 85 साल के एक डॉक्टर ने दम तोड़ दिया।

सांईबाबा ट्रस्ट ने की 51 करोड़ रुपए की मदद, सचिन ने 50 लाख दिए

पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राहत कोष में 25-25 लाख रुपए दान दिया है। इससे पहले सौरव गांगुली ने गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वालों के लिए 50 लाख रुपए के चावल दान किए थे। सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन गुजरात ने भी प्रधानमंत्री राहत कोष में 21 लाख रुपए दान किए हैं। वहीं, कोरानावायरस आपदा से निपटने के लिए शिरडी के श्री साईबाबा संस्थान ट्रस्ट ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 करोड़ रुपए की मदद की हैं।

केरल में वायरस के 39 नए मामले सामने आए हैं। कसरगोद से 34, कन्नूर में 2 और त्रिशूर, कोल्लम और कोझीकोड में एक-एक मामला सामने आया है। इनको मिलाकर राज्य में कुल 176 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 12 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।

महाराष्ट्र में 12 और लोगों में संक्रमण पाया गया है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना केसों की कुल संख्या बढ़कर 159 हो गई।

राजस्थान के भीलवाड़ा में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। यहां कल जान गंवाने वाले व्यक्ति के परिवार के दो और सदस्य संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 45 हो गई है। इनमें से अकेले भीलवाड़ा में ही 21 मरीज हैं।
पंजाब में शुक्रवार को पांच और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। कुल संख्या 38 पहुंची। इनमें से 27 लोग पिछले हफ्ते जान गंवाने वाले 70 साल के कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग के परिजन और मिलने वाले हैं।

जम्मू-कश्मीर: कुल मामलों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है। इनमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक संक्रमण से ठीक हो चुका है।
तेलंगाना में शुक्रवार को 10 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 59 हो गई है।

छत्तीसगढ़ में राज्य में गुरुवार तक काेराेना पॉजिटिव 6 केस आ चुके हैं। इन मामलों में सबसे ज्यादा चौंकाने वाली जानकारी रायपुर और बिलासपुर से है। बिलासपुर में विदेश से लौटने के 40 दिन बाद महिला पॉजिटिव पाई गई। जबकि रायपुर में संक्रमित मिला बुजुर्ग कभी शहर से बाहर ही नहीं गया है। अब तक रायपुर, बिलासपुर, भिलाई और राजनांदगांव में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

दिल्ली स्थित उत्तरप्रदेश भवन में कोरोना कंट्रोल रूम बनाया गया। इसके नंबर 011-26110151, 26110152, 26110153, 26110154, 26110155 और 9313434088 हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र, हरियाणा और उत्तराखंड समेत 12 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से अपील की है कि वहां रहने वाले उत्तरप्रदेश के लोगों के लिए रहने-खाने का इंतजाम करें। इसका खर्च उत्तरप्रदेश सरकार उठाएगी।

दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यहां कुल 39 संक्रमित हैं। इनमें से 29 लोग बाहर से आए थे और 10 लोगों में संक्रमण स्थानीय स्तर पर फैला। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम हर दिन 20 हजार लोगों तक खाना पहुंचा रहे थे। आज से यह संख्या बढ़कर 2 लाख हो गई। वहीं, कल तक यह आंकड़ा 4 लाख हो जाएगा।

केरल के कोल्लम के सब-कलेक्टर ने क्वारैंटाइन नियमों का उल्लंघन किया है। वे 19 मार्च को विदेश से लौटे थे, लेकिन क्वारैंटाइन किए जाने के बाद कानपुर चले गए। कलेक्टर का कहना है कि इस संबध में राज्य सरकार को चिट्‌ठी लिखी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here