देश में कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए चल रही मौजूदा जंग को देखते हुए आज चुनाव आयोग ने 26 मार्च को होने वाले राज्यसभा चुनावों को स्थगित करने का स्तुत्य निर्णय लिया है।

विकराल होती जा रही महामारी से संघर्ष को सियासी जद्दोजहद पर तरजीह देने वाले चुनाव आयोग के इस कदम को वाकई सराहनीय कहां जायेगा।

‌ राज्यसभा चुनाव स्थगित किये जाने की जानकारी आज मंगलवार को चुनाव आयोग ने दी।

गौरतलब है कि 26 मार्च को राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान होना था। 7 राज्यों में राज्यसभा की 55 सीटों पर चुनाव होने थे लेकिन 37 सीटों पर निर्विरोध चुनाव हो जाने के बाद अब 26 मार्च को 18 राज्यसभा सीटों के लिए मतदान होना था। इन शेष सीटों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कुछ सीटों पर कांटे की टक्कर का दावा किया जा रहा था। गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, मणिपुर, मेघालय, आंध्र प्रदेश और झारखंड की राज्यसभा सीटों के लिए मतदान होना था।

निर्वाचन आयोग की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन सीटों पर मतदान के लिए नई तारीखों की ऐलान बाद में किया जाएगा। आयोग की ओर से कहा गया है कि उसके द्वारा यह फैसला जनप्रतिनिधित्व अधिकार अधिनियम 1951 की धारा 153 के तहत लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here