विशेष संवाददाता

भारत कोई महाशक्ति नहीं है और न ही विकसित देशों की सूची में वो शामिल है। लेकिन भारतीय प्रधानमंत्री का यह महान प्रभामंडल है कि दुनिया मे उनका डंका बज रहा है। कहते है न कि राजा नहीं राजा का प्रताप बोलता है। आप सोचिये कि दुनिया के सर्वशक्तिमान शख्स के राजकीय निवास में भी उनकी तूती बोल रही है।

जी हाँ हम बात कर रहे है अमेरिकी राष्ट्रपति के निवास व्हाइट हाउस की जो दुनिया के इकलौते राजनेता नरेन्द्र मोदी को ट्विटर पर फालो करता है।

America के White House  व्हाइट हाउस ने Indian Prime Minister Narendra Modi भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने twitter handle पर follow फॉलो किया है। मोदी दुनिया के एकमात्र ऐसे global नेता बन गए हैं, जिन्हे व्हाइट हाउस ने फॉलो किया जाता है। व्हाइट हाउस का ट्विटर हैंडल दुनिया के किसी अन्य नेता को follow फॉलो नहीं करता है।

अमेरिकी राष्ट्रपति का कार्यालय यह आधिकारिक आवास व्हाइट हाउस कुल 19 twitter account ट्विटर अकाउंट को फॉलो करता है, जिनमें 16 America के तो तीन India के ञञहैं। पीएम नरेंद्र मोदी (@narendramodi) के पर्सनल हैंडल के साथ साथ व्हाइट हाउस ने PMO India पीएमओ इंडिया (@PMOIndia), President of India प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया (@rashtrapatibhvn), US embassy India यूएस एंबेसी इंडिया (@USAndIndia) और India in USA इंडिया इन यूएसए (@IndianEmbassyUS) को भी फॉलो करना शुरू कर दिया है।

कोरोना वायरस के विकराल रूप से जूझ रहे अमेरिका के लिए संकट के समय भारत ने जो मदद का हाथ बढ़ाया है, उसे इस वक्त यही याद आ रहा होगा। भारत ने अमेरिका को hydroxychloroquine हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन देना शुरू किया तो अब White House व्हाइट हाउस भी भारत का follower‘फॉलोअर’ हो गया है।

उल्लेखनीय है कि corona कोरोना के बढ़ते संकट को देखते हुए भारत ने malaria मलेरिया रोधी दवाई हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा के निर्यात पर रोक लगा दी थी। इसके बाद अमेरिका के President Donald Trump राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आग्रह पर भारत सरकार ने दवा के निर्यात पर लगी रोक को हटा कर अमेरिका को दवा भेजी। भारत सरकार के इस रुख से खुश होकर ट्रंप ने भारत का धन्यवाद करते हुए मोदी को महान बताया था।

वहीं PM Modi पीएम मोदी ने भी इसके जवाब में कहा था कि covid-19 से निबटने में भारत मानव जाति की हर संभव मदद करेगा। उन्होंने tweet ट्वीट कर कहा था कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आपके साथ पूरी तरह सहमत हूं। इस तरह का वक्त दोस्तों को और करीब लाता है। भारत-अमेरिका की साझेदारी पहले से भी मजबूत है। मोदी ने लिखा कि भारत covid-19 से मुकाबले के लिए मानवता की हरसंभव मदद करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here