ऑस्ट्रेलिया में चल रही महिला टी- 20 विश्व कप क्रिकेट स्पर्धा में भारत ने अपने ग्रुप में मे अजेय क्रम कायम रखा। इस बार राधा (4-23 ) की फिरकी का जादू चला और श्रीलंका की बल्लेबाज सहज नहीँ दिखीं। 9 विकेट पर 113 का स्कोर कही से लड़नेवाला नहीं था। फिर 16 बरस की बल्लेबाजी सनसनी शेफाली वर्मा की एक और ताबड़तोड़ पारी ( 47 रन, 34 गेंद,1 छक्का, 7 चौके ) ने मैच एकतरफा बना दिया। 7 विकेट की जीत से भारत अपने ग्रुप में अपराजेय रहा और उसे सेमीफाइनल में अपने विपक्षी का इंतज़ार रहेगा। भारत ने 14.4 ओवरों में 3 विकेट पर 116 रन बनाए। वुमन ऑफ द मैच राधा बनी।।

भारत ने शैफली के बल पर पॉवरप्ले में ही 50 का स्कोर पार कर श्रीलंका का संघर्ष खत्म कर दिया।
मंधना ने 17 और हरमनप्रीत व दीप्ति ने 15-15 रन बनाये। श्रीलंका की तरफ़ से कप्तान चमारी अटापट्टू ने 24 गेंद पर 33 रन की अच्छी पारी खेली। राधा यादव के अलावा गायकवाड़ ने 2 विकेट लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here