विकास यादव
नगर प्रतिनिधि

वाराणसी। बीते माह सीएए के मसले को लेकर गिरफ्तार हुए लोगों से मुलाकात करने आई प्रियंका ने आज रविवार की दोपहर वाराणसी के सीर गोवर्धन स्थित संत रविदास मंदिर में जयंती पर्व के मौके पर बतौर रैदासी मत्था टेका और वहां आयोजित धार्मिक आयोजनों में शिरकत करने केसाथ ही लंगर चखा। 

रविवार दोपहर में प्रियंका गांधी विस्तारा एयरलाइंस के विमान से12.05 बजे वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंची। एयरपोर्ट के एप्रन पर पूर्व सांसद राजेश मिश्रा, पूर्व विधायक अजय राय के साथ ही कांग्रेस के अन्य नेताओं ने उनकी आगवानी की। उसके बाद उन्होंने सड़क मार्ग से 12.20 बजे लंका स्थित सीर गोवर्धन में संत रविदास जयंती पर्व पर शामिल होने के लिए प्रस्थान किया।

प्रियंका के इस दौरे को गैर राजनीतिक बताया जा रहा है लेकिन राजनीति के जानकार यह मान रहे हैं कि वह जनाधार की मजबूत जड़ों को सींचने की कोशिश कर रही हैं। इस दौरान सीर में वह संत निरंजन दास का आशीर्वाद लेने के साथ ही उन्होंने लंगर और प्रसाद भी ग्रहण किया।

गौरतलब है कि प्रियंका गांधी ने सुबह ही सोशल मीडिया में संत रविदास को नमन करने के साथ ही वाराणसी आगमन की जानकारी भी शेयर की थी। सोशल मीडिया में उनके समर्थकों ने भी उनकी पोस्‍ट को साझा कर संत रविदास को नमन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here