जयपुर। कांग्रेस संसद में सरकार पर हमले को और धार देने के लिए प्रियंका गांधी को राज्यसभा में भेजने का फैसला करने जा रही है। सूत्रों के अनुसार पार्टी के कई नेता इस बात पर सहमत भी हैं। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने तो अपनी इच्छा भी जाहिर भी कर दी है उनका कहना है कि राहुल गांधी पहले से ही लोकसभा में मोर्चा संभाल रहे हैं लेकिन उच्च सदन में भाजपा को साधने के लिए पार्टी को एक नए सशक्त चेहरे की आवश्यकता है । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस बात के इच्छुक हैं कि प्रियंका गांधी वाड्रा को राजस्थान से राज्यसभा में लाया जाए। राज्य में राज्यसभा की तीन सीटें खाली होने वाली हैं और इनके लिए अगले महीने होने वाले द्विवार्षिक चुनावों में कांग्रेस दो सीटें जीतने की स्थिति में है।

चर्चा है कि गहलोत चाहते हैं कि प्रियंका को राज्यसभा में लाया जाए और उनकी लोकप्रियता और करिश्मे का इस्तेमाल उत्तरप्रदेश के अलावा अन्य राज्यों में भी किया जाए।

प्रियंका इस समय पार्टी महासचिव के रूप में पूर्वी यूपी की प्रभारी हैं । प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी यूपी में पूरी तरह से ध्यान केंद्रित करने के लिए किराये का मकान लेकर लखनऊ में शिफ्ट होने की योजना भी फिलहाल छोड़ दी है और यूपी से अन्यत्र दिल्ली और अन्य जगहों पर उनकी सक्रियता दिखाई दी है। समझा जाता है कि गहलोत ने प्रियंका से हाल ही में इस बावत मुलाकात कर अपनी इच्छा से अवगत कराया है।

राज्यसभा में विपक्ष के प्रमुख नेताओं में ज्यादातर बुजुर्ग नेता हैं। प्रियंका के सदन में प्रवेश से कांग्रेस को सदन में नई ताकत मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here