बीजिंग, प्रेट्र।  दुनिया को दिखाने के लिए चीन में चुनाव कराया गया। इसमें  चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अपना वोट डाला और लोकतंत्र को विकसित करने पर जोर दिया। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने स्थानीय पीपुल्स कांग्रेस के उप प्रतिनिधियों के चुनाव के लिए यहां मतदान किया। कोरोना काल में चिनफिंग सार्वजनिक स्थलों पर बहुत कम ही देखे गए हैं। हाल के महीनों में चीन में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी यह कहकर अपनी लोकतांत्रिक छवि दिखाने की कोशिश करती रही है कि लोकतांत्रिक राजनीतिक प्रणाली पर किसी देश का ‘पेटेंट’ नहीं है। उनका इशारा अमेरिका की तरफ था।

68 साल के चिनफिंग ने बीजिंग के शीचेंग जिला पीपुल्स कांग्रेस के उप प्रतिनिधियों के चुनाव के लिए शुक्रवार को हुआरेंतांग में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।  सरकार संचालित समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने कहा कि राष्ट्रपति ने लोकतंत्र को विकसित करने और चुनावी पर्यवेक्षण को मजबूत करने पर जोर दिया। चिनफिंग के बाद प्रधानमंत्री ली क्विंग सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता मतदान केंद्र पहुंचे।

राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने स्थानीय पीपुल्स कांग्रेस के उप प्रतिनिधियों के चुनाव के लिए वोटिंग की। इसके पीछे कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा पिछले कुछ महीनों में लोकतांत्रिक छवि बनाने का प्रयास है। न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार शुक्रवार को जिला स्तर पर पीपुल्स कांग्रेस के लिए 4,898 नए उप प्रतिनिधि और नगरीय स्तर पर 11,137 उप प्रतिनिधि चुनने के लिए बीजिंग में 13,448 मतदान केंद्रों पर वोटिंग कराई गई।

चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी आफ चाइना (सीपीसी) के निर्वाचक मंडल की अगले हफ्ते सोमवार को बैठक होने वाली है, जिसमें राष्ट्रपति के रूप में शी चिनफिंग के तीसरे कार्यकाल पर मुहर लगने की संभावना है। चिनफिंग चीन में सत्ता के प्रमुख तीन केंद्रों के प्रमुख हैं। वह सीपीसी के महासचिव हैं, केंद्रीय सैन्य आयोग (सीएमसी) के चेयरमैन हैं और सेना एवं प्रेसिडेंसी के भी प्रमुख हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here