एक ओर जहां कोरोना के भय से दुनिया कोरोंटीन हो चुकी है वहीं दक्षिण कोरिया में आज आम चुनाव हुए और रेकॉर्ड 62.6 फीसदी लोगों ने वोट ( vote) डाले। रुझानों में राष्ट्रपति मून जे को जीत मिल गयी है ।

शुरुआती रुझानों के मुताबिक, सत्ताधारी डेमोक्रेटिक गठबंधन को 300 सीट में से 155-178 सीटें मिल सकती हैं। वहीं, विपक्ष यूएफसी (ufc )गठबंधन को 107 से 130 सीट मिलने की संभावना है। इन चुनावों को राष्ट्रपति मून जे इन के आधे कार्यकाल और कोरोना से निपटने के लिए उठाए गए कदमों के जनमत संग्रह के तौर पर देखा जा रहा था। देशभर में बनाए गए करीब 14 हजार मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिलीं। कतार में 1-1 मीटर की दूरी पर खड़े होने के लिए निशान बनाए गए थे। सैनिटाइजर के साथ मास्क ( मास्क) और गलव्स ( gloves)भी दिए गए।

कतार में खड़े होने से पहले वोटरों के तापमान की जांच की गई। 99.5° से ज्यादा होने पर उनसे अलग कक्ष में वोटिंग कराई गई। साथ ही कोरोना टेस्ट भी लिया गया। दक्षिण कोरिया में अब तक 10 हजार से ज्यादा संक्रमित हैं और 229 लोगों की मौत हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here