प्रदेश की भाजपा कार्य समि‍ति‍ में काशी क्षेत्र से नरेंद्र मोदी और श्‍यामदेव राय चौधरी

वाराणसी। देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में भी अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं ऐसे में बीजेपी ने अपनी तैयारि‍यों को अमली जामा पहनाना शुरू कर दि‍या है। राजधानी लखनऊ में यूपी बीजेपी की ओर से प्रदेश कार्य समि‍ति‍ सदस्‍यों का चयन कर लि‍या गया है।

445 सदस्यों वाली जंबो टीम तैयार

इस टीम में काशी, गोरखपुर, अवध, कानपुर, ब्रज और पश्‍चि‍मी क्षेत्र से कुल 323 सदस्‍यों को कार्य समि‍ति‍ में जगह दी गयी है। हालांकि‍ इस लि‍स्‍ट में वि‍शेष आमंत्रि‍त सदस्‍य और स्‍थायी आमंत्रि‍त सदस्‍यों को भी जोड़ लें तो ये संख्‍या 445 हो जाती है।

कई कद्दावर नेताओं के नाम भी हैं शामिल

प्रदेश कार्य समि‍ति‍ में इस बार काशी क्षेत्र से 57 सदस्‍यों को जगह दी गयी है। इसके अलावा वि‍शेष आमंत्रि‍त सदस्‍यों में काशी क्षेत्र से 13 तथा स्‍थायी आमंत्रि‍त सदस्‍यों में 6 नेताओं को जगह दी गयी है। काशी क्षेत्र से वाराणसी के जि‍न नेताओं को प्रदेश कार्य समि‍ति‍ में जगह दी गयी है उनमें प्रमुख रूप से हैदर अब्‍बास चांद, श्‍याम देव राय चौधरी, शि‍वनाथ यादव, राम गोपाल मोहले, संजय राय, नि‍र्मला पटेल और वीणा पांडेय के नाम शामि‍ल हैं।

काशी के मंत्री द्वय को भी मिलेगी अहम ज़िम्मेदारी

इसी तरह वि‍शेष आमंत्रि‍त सदस्‍यों में काशी क्षेत्र से कैबि‍नेट मंत्री राजेन्‍द्र प्रताप सिंह ‘मोती सिंह’, सि‍द्धार्थनाथ सिंह, नंद गोपाल नंदी, अनि‍ल राजभर, राज्‍य सभा सदस्‍य सीमा द्वि‍वेदी, प्रतापगढ़ के सांसद संगम लाल गुप्‍ता, प्रयागराज की सांसद रीता बहुगुणा जोशी, सुल्‍तानपुर की सांसद मेनका गांधी, राज्‍यमंत्री स्‍वतंत्र प्रभार डॉ नीलकंठ ति‍वारी और रवि‍न्‍द्र जायसवाल तथा राज्‍यमंत्री गि‍रीश चंद्र यादव सुरेश पासी और रमाशंकर सिंह पटेल के नाम शामि‍ल हैं।

बड़े-बड़े दिग्गजों पर भी लगेगा दाव

इसके अलावा कुल 28 स्‍थायी आमंत्रि‍त सदस्‍यों में काशी क्षेत्र से जि‍न 6 नेताओं को जगह दी गयी है उनमें वाराणसी से सांसद और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी, पूर्व प्रदेश अध्‍यक्ष तथा पूर्व राज्‍यपाल केसरीनाथ त्रि‍पाठी, यूपी के डि‍प्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, सांसद वि‍नोद सोनकर, केंद्रीय मंत्री महेन्‍द्र नाथ पांडेय और स्‍मृति‍ ईरानी के नाम शामि‍ल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here