वाराणसी । दुर्गाकुंड स्थित श्री धर्मसंघ शिक्षा मंडल परिसर में मणि मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव रविवार 23 फरवरी से प्रारंभ होने जा रहा है।

महोत्सव के मद्देनजर धर्मसंघ परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। सूरज ढलते ही रंग-बिरंगी झालर से दीप्त हो उठा समूचा मंदिर परिसर। उसके आलोक से मंदिर के लाल-सफेद पत्थर इठला गए।

नवनिर्मित मंदिर मनमोहक रोशनी से सराबोर हो गया। परिसर जगमग हो गया। हर-हर महादेव से गूंज उठा । शनिवार का सूरज उगते ही धर्मसंघ परिसर में श्रद्धालुओं का रेला उमड़ने लगा। शाम तक परिसर में लगा टेंट श्रद्धालुओं का बसेरा बन गया। धर्मसंघ के सहसचिव राजमंगल पांडेय के अनुसार प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव में चालीस हजार श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि छः दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ रविवार को प्रात: नौ बजे कलश यात्रा से होगा। दूसरे दिन 24 फरवरी से अनन्तश्रीविभूषित संतजन के पावन सानिध्य में अतिरुद्रमहायज्ञ शुरु होगा। जो 28 फरवरी तक चलेगा। परिसर में बनी दो यज्ञशाला में पचीस यजमान सपत्नीक आसन ग्रहण करेंगे। महायज्ञ में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच 25 लाख आहुतियां दी जाएंगी।
इसी बीच 27 फरवरी को भव्य शोभायात्रा निकलेगी।
उन्होंने बताया कि 28 फरवरी को महोत्सव उपरांत मंदिर में दर्शन-पूजन शुरु हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here