वाराणसी। शहर की प्रतिष्ठित संस्‍था राजस्थान ब्राह्मण मंडल ने रविवार को जरूरतमंदों को दाल-चावल के साथ आलू की सूखी सब्‍जी वितरित की। 5 अप्रैल से संस्‍था लगातार शहर के अलग अलग हिस्‍सों में मौजूद जरूरतमंदों का पेट भरने का काम कर रही है। अब तक करीब चार हजार से ज्‍यादा पैकेट जरूरतमंदों को वितरित किया जा चुका है।

संस्था के मंत्री वेदमूर्ति शास्त्री ने बताया कि आज 15वां दिन है, जब हम लोगों तक खाना पहुंचा रहे हैं। खाने में हम कभी पूड़ी-सब्‍जी तो कभी छोले-भटूरे तो कभी मिस्सी पूड़ी-पचमेल सब्ज़ी कभी सत्तू की बाटी और चोखा तो कभी अजवाइन की पूड़ी- सब्ज़ी बांटते हैं।

आज खाने में बदलाव करते हुए हमने दाल-चावल के साथ आलू की सूखी सब्‍जी एवं अचार रखा हैं। प्रशासन के माध्यम से रविवार को हमने 150 से पैकेट एवं 150 अन्य जरूरतमंदों तक पहुंचाया।

विजय कृष्ण मिश्र के संयोजन में आज भोजन बनाने की व्यवस्था में मनोज पंचलंगिया, संजय ढाँचोलिया, राकेश मिश्र, विशाल गौड़, आशुतोष व्यास, कैलाश मिश्र, मुरारी लाल निर्मल, निशांत निर्मल, राजेश शर्मा (पिंटू), विनय मिश्र, रविकांत शर्मा, अभिषेक शर्मा (गुच्चू),जय शर्मा एवं संजीव शर्मा पूरी निष्ठा से सेवा कार्य में लगे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here