गुरदासपुर। पठानकोट में इन दिनों शहर और गलियों में लगाए गए एक पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है। पूरे शहर में लगाए गए पोस्टर पर लिखा है गुमशुदा की तलाश, सांसद सनी देओल लापता। बॉलीवुड अभिनेता और गुरदासपुर से सांसद सनी देओल के लंबे समय से अपने संसदीय क्षेत्र में नहीं जाने के बाद अब किसी ने उनके लापता होने के पोस्टर वहां लगा दिए हैं। दरसल सनी अपने संसदीय क्षेत्र में कम जाने को लेकर कई बार सुर्खियों में रहे हैं।

सनी को अपने संसदीय क्षेत्र में नहीं आने को लेकर विपक्षियों ने भी उन पर हमला बोला है। हालांकि अभी तक सनी देओल की इन पोस्टरों को लेकर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है।

सनी देओल के लापता संबंधी पोस्टर लगने के बाद वे ट्वीटर पर भी ट्रोल हो गए हैं। कुछ लोगों ने जहां उनको गैरजिम्मेदार बताया है तो कुछ ने मजाकिया अंदाज में तंज भी कसा है। एक व्यक्ति ने गुमशुदगी के पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा- पाकिस्तान में ढूंढिए कहीं हैंडपंप उखाड़ रहे होंगे। इसके साथ ही एक व्यक्ति ने कहा कि बीजेपी को लगता है कि सभी काम फेस वैल्यू पर होते हैं।

एक दिन पहले नागपुर में दिखे थे सनी

इससे पहले रविवार को सनी देओल नागपुर में दिखे थे। वे राष्ट्रीय युवा‌ दिवस के मौके पर खासदार क्रीड़ा महोत्सव के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ वहां पहुंचे थे। गौरतलब है कि ये महोत्सव 24 जनवरी तक चलेगा और इसमें 38 हजार खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here