दुबई। पाकिस्तान ने अपनी टी20 वर्ल्ड कप की जर्सी पर लगे टूर्नामेंट के लोगो से मेजबान भारत का नाम हटा दिया है। बताने की जरूरत नहीं कि 2021 टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत कर रहा है। कोरोना वायरस के चलता इसे यूएई में शिफ्ट कर दिया गया है।
पाकिस्तान ने ऐसी घटिया हरकत से खुद को ही दुनिया के सामने शर्मिंदा करने वाला काम किया है। हाल ही में इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमों ने अपनी-अपनी जर्सी का प्रदर्शन शुरू कर दिया है। पाकिस्तान ने इस जर्सी पर मेजबान देश भारत का नाम न लिखकर यूएई लिखा है।
नियमों के मुताबिक आईसीसी टूर्नामेंटों में सभी टीमों को अपने सीने के दाईं ओर टूर्नामेंट के नाम के साथ-साथ मेजबान देश का नाम और साल लिखना अनिवार्य है।. इस लिहाज से यहां ‘ICC मेन्स टी20 वर्ल्ड कप भारत 2021’ लिखा जाना था, लेकिन पाकिस्तान ने भारत की जगह यहां यएई लिखा है।
हालांकि अभी पाकिस्तान ने अधिकारिक तौर पर अपनी वर्ल्ड कप जर्सी का प्रदर्शन नहीं किया है, लेकिन अगर वह यही जर्सी प्रदर्शित करता है, तो इससे BCCI और ICC उप पर कार्रवाई कर सकते हैं। आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए गैर अधिकारिक तौर पर सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की जो जर्सी प्रदर्शित हो रही है, उस पर भारत की जगह यूएई लिखा हुआ है।
इससे सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की इस घटिया हरकत को लेकर चर्चाएं तेज हैं. अब यह देखा जाना दिलचस्प होगा कि क्या सुपर 12 की शुरुआत से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस मामले में कोई आधिकारिक कार्रवाई या बदलाव करता है या नहीं। भारत और पाकिस्तान की टीम 24 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी। 2 साल बाद एक बार फिर ICC टूर्नामेंट में दोनों का सामना होगा।