मुख्य नगर संवाददाता
वाराणसी। काशी विश्वनाथ मंदिर क्षेत्र स्थित रेडजोन में रविवार की देर रात पुलिस की चौकसी के बावजूद चोरी की घटना से हडकम्प मच गया।
चोरों ने किसी ऐरे गैरे नहीं बल्कि विश्वनाथ मंदिर के महन्त निवास में ताला तोड़ कर लाखों के कीमती सामानों पर हाथ साफ कर दिया।
सुबह लोगों को जब इस दुस्साहसिक घटना की जानकारी हुई तब भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई चोरी को लेकर लोगों में काफी आक्रोश रहा।
गौरतलब है कि महन्त कुलपति तिवारी का सैकडों साल पुराना आवास निर्माणाधीन श्री काशी विश्वनाथ धाम के तहत आ जाने से न्यास ने खरीद लिया। आवास का ध्वस्तीकरण होने से महन्त जी परिवार सहित टेढीनीम स्थित जालान गेस्ट हाउस में अस्थायी तौर पर निवास कर रहे हैं । उनको श्री विश्वनाथ मंदिर न्यास ने सामानों की सुरक्षा को लेकर आश्वस्त किया था। मगर इसके बावजूद यह कांड हो गया।
सुबह चोरी की जानकारी होने के बाद सम्बंधित अधिकारियों को सूचित करने के बाद भी कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। महन्त जी के पुत्र की ओर से चोरी की घटना के बारे में 112 नंबर पर पुलिस, वाराणसी कप्तान को सूचित कर दिया गया। जानकारी होने के बाद दोपहर में करीब 12.35 बजे पुलिस टीम पहुंची। लोगाें ने पुलिस से इस बात पर भी रोष जताया कि भारी सुरक्षा व्यवस्था वाला क्षेत्र होने के बावजूद इस तरह की वारदात समझ से परे है।
दरअसल इन दिनों विश्वनाथ धाम का कार्य चल रहा है। ताेड़फोड़ के दौरान कुछ दिन पूर्व महन्त आवास के घर का एक हिस्सा गिर गया था। इस दौरान बाबा का 350 वर्ष पुराना सिंहासन भी क्षतिग्रस्त हो गया था। इसके बाद सारा समान उनके मुख्य कमरे में रख कर सब की मौजूदगी में ताला बंद किया गया था। सोमवार को दिन में लगभग 10 बजे जब ठेकेदार काम के लिये पहुंचा तो महन्त को सूचित कर चोरी की जानकारी दी गई।