पीएम मोदी ने सभी सीएम से कहा कि हमें अर्थव्यवस्था को महत्व देना होगा और साथ ही कोरोना के खिलाफ लड़ाई को भी जारी रखना होगा।

कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोना वायरस महामारी के चलते लॉकडाउन और उससे उत्पन्न स्थिति पर चर्चा करने के लिए मुख्यमंत्रियों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस बैठक की। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, पीएमओ और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी शामिल हुए। सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री की यह तीसरी बैठक थी। फिलहाल यह बैठक खत्म हो गई है और अब सभी राज्यों के फैसलों का इंतजार है।

पुडुचेरी के सीएम बोले- अधिकांश सीएम लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में

पुडुचेरी के सीएम वी पलानीसामी ने कहा कि अधिकांश सीएम ने कहा कि जिस तरह से मामले बढ़ रहे हैं, उसमें सतर्क रुख होना चाहिए और पीएम को सीएम के अवलोकन के आधार पर फोन करना चाहिए। भाजपा शासित राज्यों के अधिकांश सीएम ने कहा कि लॉकडाउन जारी रखी जाए और आर्थिक गतिविधियां धीरे-धीरे शुरू की जाए। सीएम ने कहा कि बैठक में यह बात हुई कि लॉकडाउन जारी रहे लेकिन कुछ ढील के साथ।

अर्थव्यवस्था का भी रखना होगा ख्याल

मुख्यमंत्रियों के साथ आज हुई बैठक के बाद पीएम मोदी ने सभी सीएम से कहा कि हमें अर्थव्यवस्था को महत्व देना होगा और साथ ही कोरोना के खिलाफ लड़ाई को भी जारी रखना होगा। उन्होंने टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल के महत्व पर अधिक से अधिक और सुधार उपायों को अपनाने के लिए समय का उपयोग करने पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 का प्रभाव आने वाले महीनों में दिखाई देगा। मास्क और फेस कवर जीवन का हिस्सा होंगे। पीएम ने कहा कि लॉकडाउन के सकारात्मक परिणाम मिले हैं, देश पिछले डेढ़ महीनों में हजारों लोगों की जान बचाने में कामयाब रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि कई देशों की स्थिति, भारत को शामिल करना, मार्च की शुरुआत में लगभग समान थी। हालांकि, समय पर उपायों के कारण, भारत कई लोगों की रक्षा करने में सक्षम रहा है। हालांकि, उन्होंने कहा कि वायरस का खतरा अधिक है और निरंतर सतर्कता सर्वोपरि है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कोविड-19 का खतरा दूर है इसलिए निरंतर सतर्कता का सबसे अधिक महत्व है। हमें बहादुर बनना है और ऐसे सुधार लाने हैं जो आम लोगों के जीवन को छूते हैं।

‘आरोग्य सेतु’ एप के इस्तेमाल पर जोर देने को कहा

पीएम मोदी ने यह सुनिश्चित करने के महत्व पर जोर दिया कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में देश के प्रयासों को बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक लोग आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करें।

राज्यों को खास निर्देश

पीएम मोदी ने राज्यों के लिए हॉटस्पॉट्स यानी रेड जोन क्षेत्रों में सख्ती से दिशानिर्देश लागू करने के महत्व पर प्रकाश डाला।उन्होंने कहा कि रेड जोन को नारंगी में बदलने और उसके बाद हरे क्षेत्रों में परिवर्तित करने के लिए राज्यों को निर्देशित किया जाना चाहिए। विदेशों में रह रहे भारतीयों को वापस पाने के मुद्दे पर पीएम ने कहा कि यह इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए किया जाना चाहिए कि उन्हें असुविधा न हो और उनके परिवार किसी जोखिम में न हों।

गर्मी और मानसून को लेकर निर्देश

प्रधानमंत्री ने मौसम में बदलाव के लिए मुख्यमंत्रियों से भी आग्रह करते हुए कहा कि गर्मी और मानसून का आगमन हो रहा है और वे बीमारियां जो इस मौसम में संभावित रूप से सामने आ सकती हैं, इसके लिए आगे की रणनीति बनाएं।

मेघालय की तीन जून तक लॉकडाउन बढ़ाने की मांग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आज हुई बैठक के बाद मेघालय ने लॉकडाउन को तीन जून के बाद आगे बढ़ाने की मांग उठाई है। मेघालय के सीएम कोनराड संगमा ने पीएम मोदी के साथ हुई बैठक के बाद यह बयान दिया।

उत्तराखंड के सीएम बोले- मजदूरी रोजगार का दिन बढ़ाए

प्रधानमंत्री के साथ आज मुख्यमंत्रियों की बैठक में उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र रावत ने बताया कि राज्य के आर्थिक पुनरुद्धार के लिए, मंत्रियों की एक समिति और विशेषज्ञों की एक समिति का गठन किया गया है। उत्तराखंड सीएम कार्यालय ने जानकारी देते हुए बताया कि सीएम ने सुझाव दिया है कि मनरेगा मजदूरी रोजगार की अवधि वर्तमान 100 दिनों से बढ़ाकर 150 दिन कर दी जाए।

सभी राज्यों के मुख्यमंत्री रहे मौजूद

पीएम मोदी के साथ इस बैठक में मुख्यमंत्रिय़ों में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव, महाराष्ट्र के उद्धव ठाकरे, हिमाचल प्रदेश के सीएम जय राम ठाकुर, गुजरात के सीएम विजय रूपाणी, उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत कई मुख्यमंत्री शामिल हुए हैं।

तमिलनाडु, कर्नाटक के सीएम भी हुए शामिल

तमिलनाडु के सीएम पलानीस्वामी कोरोना वायरस लॉकडाउन की स्थिति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्रियों की वीडियो कॉन्फ्रेंस मीटिंग में शामिल हुए हैं।

केरल के मुख्यमंत्री नहीं हुए शामिल

सूत्रों के मुताबिक केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन कोरोना वायरस को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्रियों की वीडियो कॉन्फ्रेंस बैठक में भाग नहीं लिया। केरल ने अपने सुझाव लिखित रूप में दिए। केरल के मुख्य सचिव बैठक में हिस्सा लिया।

केजरीवाल भी रहे मौजूद

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना वायरस की स्थिति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुख्यमंत्रियों की वीडियो कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए ।

मुख्यमंत्रियों के साथ PM मोदी की तीसरी बैठक

प्रधानमंत्री कोरोना वायरस की स्थिति और इसके प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन को लेकर मुख्यमंत्रियों के साथ पहले भी दो बार बातचीत कर चुके हैं। पीएम मोदी ने 24 मार्च को कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया था। बाद में लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया था। लॉकडाउन की घोषणा से पहले, वायरस के प्रसार की जांच करने के साधनों पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री ने 20 मार्च को मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत की थी। 11 अप्रैल को मुख्यमंत्रियों के साथ अपनी अंतिम बातचीत में, पीएम मोदी ने 21 दिनों के लॉकडाउन के फैसले का समर्थन करने के लिए राज्यों को धन्यवाद दिया और प्रशंसा की कि कैसे सभी राज्यों ने वायरस के प्रसार की जांच के लिए एक टीम के रूप में एक साथ काम किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here