संक्रमित लोगों की संख्या 283 हुई
कोरोना वायरस के चलते देश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ कर 283 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी। वहीं कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आखिर इस आपदा पर अपना मौन तोडते हुए कहा कि कोरोना वायरस महामारी देश भर में चिंता का कारण बन रही है, जिससे लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी भी प्रभावित हो रही है। सभी व्यवसाय, विशेष रूप से सूक्ष्म, लघु और मध्यम #COVID19 के कारण भारी तनाव में हैं। असाधारण समय में असाधारण उपायों की जरूरत है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को लेकर लोगों से अपील की है कि सावधानी बरतें लेकिन घबराएं नहीं। न सिर्फ घर रहें बल्कि जिन शहरों या कस्बों में आप हैं, वहीं रहें। बेवजह की यात्रा करने से आपकी कोई मदद नहीं होगी। इन दिनों हमारी हर छोटी कोशिश बड़ा असर डाल सकती है। कोरोना वायरस के चलते ऐहतियात के तौर पर दिल्ली मेट्रो ने समय में बदलाव किया है। डीएमआरसी ने बताया कि मेट्रो सुबह 10 बजे से लेकर शाम चार बजे तक बंद रहेगी। वहीं, चार बजे शाम के बाद वह अपनी सेवा शुरू करेगा। हालांकि यह सेवा शाम चार बजे से लेकर आठ बजे तक ही रहेगी।