कोरोना संक्रमितों को plasma therapy प्लाज्मा थेरैपी से ठीक करने की चर्चाओं के बीच आख़िरकार रविवार को राहत भरी खबर मिली। दिल्ली के max hospital मैक्स अस्पताल में 4 अप्रैल से उपचाराधीन 49 वर्षीय मरीज प्लाज्मा थेरैपी से उपचार के बाद ठीक हो गया और उसे छुट्टी दे दी गई। 

उल्लेखनीय है कि इस पद्धति से उपचार पाकर ठीक होने वाला यह देश का पहला मरीज है। साकेत स्थित मैक्स अस्पताल के डॉक्टरों ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मरीज ventilator वेंटिलेटर पर था, लेकिन प्लाज्मा थेरैपी से उसकी हालत में सुधार हुआ और अब उसे छुट्टी दी जा चुकी है। 

चिकित्सकों के मुताबिक corona कोरोना संक्रमित होने के बाद मरीज को pneumonia निमोनिया हो गया था, जिसके चलते उसे ICU आईसीयू में रखना पड़ा था। सांस लेने में कठिनाई होने पर उसे वेंटिलेटर पर लिया गया और उसके परिजनों की मंजूरी के बाद प्लाज्मा थेरैपी से उपचार का trial ट्रायल शुरू हुआ। 

उधर, दिल्ली के loknayak hospital लोकनायक अस्पताल में भी पांच मरीजों पर यह ट्रायल चल रहा है। तीन मरीजों की स्थिति में सुधार देखने को मिल रहा है। दिल्ली सरकार की घोषणा के बाद लोकनायक अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों पर यह ट्रायल शुरू हुआ है। 

पहले चार मरीज इसमें शामिल थे। ILBS hospital आईएलबीएस अस्पताल में प्लाज्मा लेने के बाद लोकनायक अस्पताल में भर्ती मरीजों पर इन्हें चढ़ाया जा रहा है।  AIIMS एम्स के झज्जर स्थित NIzc एनआईसी में भर्ती एक मरीज जो कि वेंटिलेटर पर है उसे भी प्लाज्मा चढ़ाया जा रहा है। प्लाज्मा tablighi Jamaat तबलीग़ी जमात के ही एक व्यक्ति ने दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here