दिल्ली के शाहीन बाग में विरोध प्रदर्शनों और इसके समर्थन में दिल्ली तथा उत्तर प्रदेश के कई जिलों में फैली व्यापक हिंसा के लिए धन मुहैया कराने वाले कट्टरपंथी इस्लामी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के अध्यक्ष परवेज और सचिव इलियास को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आज गुरुवार को सुबह गिरफ्तार कर लिया। स्पेशल सेल ने शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन और पीएफआई के संबंधों की जांच करते हुए दोनों की गिरफ्तारी की है।
इलियास दिल्ली के शिव विहार इलाके का रहने वाला है। उसके उपर प्रदर्शनों के दौरान लोगों को फंड मुहैया कराने का आरोप है।
उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व दिल्ली दंगों के दौरान आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या के आरोप में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी से निष्कासित निगम पार्षद ताहिर हुसैन और पीएफआई पर शिकंजा कसते हुए प्रर्वतन निदेशालय ने भी मनी लॉन्ड्रिंग केस दर्ज किया है।
याद रहे अभी हाल ही में गोकुलपुर निवासी पीएफआई सदस्य दानिश अली भी गिरफ्तार किया जा चुका है। पीएफआई पर संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शनों के लिए धन मुहैया कराने के आरोप लगे हैं। दानिश से पूछताछ में दिल्ली की सुनियोजित हिंसा होने की बात सामने आई है। दिल्ली हिंसा में लिप्त रहने वाले दानिश के शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों को खाना और पैसे बांटने का भी खुलासा हुआ है। सीएए के खिलाफ लोगों को भड़काने के लिए वह भड़काऊ साहित्य भी बांटता था। कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस ने उसे चार दिन के रिमांड पर लिया है।