इस्लामाबाद:। भारत द्वारा बैन किए जाने के बाद अब पाकिस्तान में भी चीनी सोशल नेटवर्किंग ऐप TikTok को प्रतिबंधित किए जाने की मांग उठी है। मंगलवार को इस संबंध में लाहौर उच्च न्यायालय में याचिका भी दायर की गई है। द डान के अनुसार याचिका में कहा गया है कि TikTok सिर्फ समय और पैसा ही बर्बाद नहीं कर रहा, बल्कि यह अश्लीलता (vulgarity) फैलाने का भी मुख्य जरिया बन गया है।
पाकिस्तानी अखबार, द डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, अधिवक्ता नदीम सरवर ने एक नागरिक की ओर से याचिका दायर की है। याचिकाकर्ता ने अदालत से तुरंत चीनी ऐप पर बैन लगाने की मांग करते हुए कहा है कि यह न केवल समय और धन की बर्बादी का कारण बन रहा है, बल्कि अश्लीलता को भी बढ़ावा दे रहा है।
याचिका में TikTok उपयोगकर्ताओं से जुड़ीं कुछ घटनाओं का भी हवाला दिया गया है, जिसमें 10 से अधिक लोगों की मौत हुई है। सबसे ताजा मामला 21 जून का है। कराची में TiTok पर वीडियो बनाते हुए एक 17 वर्षीय युवक की गलती से गोली चलने से मौत हो गई थी। ऐसे ही TikTik यूजर युवती के साथ बलात्कार की घटना भी सामने आई थी। दरअसल, पीड़िता 20 दिनों से TikTik पर एक युवक के संपर्क में थी और उससे मिलने के लिए गई थी, जहां उसके साथ बंदूक की नोक पर बलात्कार किया गया।
अधिवक्ता नदीम सरवर ने अदालत से कहा कि वीडियो-शेयरिंग ऐप TikTok सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि और रेटिंग पाने की होड़ में पॉर्नोग्राफी फैलाने का एक स्रोत बन गया है. लिहाजा इस्लामिक गणतंत्र में इस ऐप के उपयोग पर स्थाई प्रतिबंध लगाने के लिए पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण को निर्देश जारी किया जाए।
गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में, पाकिस्तान ने PUBG को बैन किया था. इसकी वजह से कई लोगों द्वारा खुदकुशी करने की बात सामने आई थी। हालांकि, ये बात अलग है कि TikTok को बैन करना पाकिस्तान के लिए आसान नहीं होगा। क्योंकि ऐसा करके वह मौजूदा समय में अपने आका चीन को नाराज नहीं करना चाहेगा.