नगर प्रतिनिधि

बनारस में कोरोना मामलों का आंकड़ा 100 के पार जा चुका है। इस दौरान पूरे जनपद में अभी तक 41 हॉटस्पॉट केंद्र बनाये जा चुके
हैं। इन हॉटस्पॉट ज़ोन में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिले मरीजों की कान्टेक्ट ट्रेसिंग में आने वाले व्यक्तियों को लगातार चिन्हित किया जा रहा है, एवं उनकी सैम्पलिंग भी की जा रही है ताकि कोई कोरोना का संक्रमण फैलने ना पाए।

इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि कोविड-19 के अन्तर्गत हाल के दिनों में पाजीटिव मरीज मिलने पर घोषित किये गये हॉट स्पाट क्षेत्रों में त्वरित कार्यवाही करते हुये कान्टेक्ट ट्रेसिंग के अन्तर्गत पाजीटिव मरीज के घर के सदस्यों एवं उनके निकट सम्पर्क मे आने वाले व्यक्तियों को चिन्हित किया जा रहा है। इसके अलावा क्षेत्रीय निवासियों का भी स्वास्थ्य परीक्षण के अलावा उनको, थर्मल स्कैनिंग बी की जा रही है।

जिलाधिकारी ने बताया कि पाजीटिव मरीज के परिवार के सदस्यों तथा उनके निकट सम्पर्क मे आने वाले चिन्हित व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन हेतु कड़ाई से निर्देशित किया जा रहा है तथा उन्हें इस आशय की लिखित सूचना देते हुए उनके घर पर सम्बन्धित पोस्टर भी चस्पा किया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने इसी क्रम में वर्तमान के हाटस्पॉट क्षेत्रों में की गयी कार्रवाई के संबंध में बताया कि मदनपुरा में डा सुधा शुक्ला के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल की ओर से आज 191 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण, थर्मल स्कैनिंग की गयी। इस हॉटस्पॉट एरिया में अब तक 12749 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी।

काजीपुरखुर्द/सोनिया में डा सौम्या नवल के नेतृत्व में हॉट स्पाट में चिकित्सकीय दल द्वारा 200 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण, थर्मल स्कैनिंग की गयी। यहाँ अब तक 3250 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी।

कमालपुर/जैतपुरा में डा रेनू सिन्हा के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा सोमवार को 42 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण, थर्मल स्कैनिंग की गयी। अब तक इस एरिया में 1913 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी।

छित्तुपुरा/हबीबपुरा में डा मधु पाण्डेय के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा 50 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण, थर्मल स्कैनिंग की गयी। यहाँ अब तक 2654 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी।

बाग बरियार में डा उमेश सिंह के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा 13 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण, थर्मल स्कैनिंग की गयी। इस इलाके में अब तक 1447 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी।

लल्लापुरा में डा फाल्गुनी गुप्ता के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा 60 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण, थर्मल स्कैनिंग की गयी। यहां अब तक 705 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी।

प्रतापपुर (विकास खण्ड आराजीलाईन) के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा इसके पूर्व 672 घरों के 7020 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं थर्मल स्कैनिंग की गयी।

दारानगर में डा उमेश सिंह के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा इसके पूर्व अब तक 267 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी।

ओम कालेश्वर पठानी टोला में डा सुदर्शन जायसवार के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा 123 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण, थर्मल स्कैनिंग की गयी। यहाँ अब तक 814 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी।

जलालीद्दीनपुरा में डा प्रीति यादव के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा 476 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण, थर्मल स्कैनिंग की गयी। अब तक 1412 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी।

गॉधीनगर (सुन्दरपुर) के डा अर्चना कुमारी के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा सोमवार को 463 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण, थर्मल स्कैनिंग की गयी। अब तक 1047 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी।

बराई (विकास खण्ड चिरईगॉव) के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है। यहॉ पर इसके पूर्व अब तक 5343 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी।

छितौना (विकास खण्ड चिरईगॉव) के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है। यहॉ पर आज 30 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं थर्मल स्कैनिंग की गयी। अब तक 5562 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी।

शिवाला में डा सोनल त्रिपाठी के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा 124 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण, थर्मल स्कैनिंग की गयी। अब तक 560 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी।

लच्छीपुर (विकास खण्ड सेवापुरी) के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है। यहॉ पर 04 घरों के 30 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं थर्मल स्कैनिंग की गयी। अब तक 30 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी।

चुप्पेपुर इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है। यहॉ पर 13 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं थर्मल स्कैनिंग की गयी। अब तक 13 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी।

हरदासीपुर में अधीक्षक डा आरबी यादव के नेतृत्व में चिकित्सकीय टीम ने गॉव का भ्रमण कर वहॉ आशा एवं ऑगनवाड़ी को कान्ट्रेक्ट ट्रेसिंग कर सूची बनाने हेतु निर्देशित किया गया। चिकित्सकीय दल द्वारा 143 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण, थर्मल स्कैनिंग की गयी। जिसमें 03 व्यक्ति सिम्प्टोमेटिक पाये गये, जिन्हें होम कोरोनटाइन हेतु कड़ाई से निर्देशित किया गया।

जिलाधिकारी ने बताया कि इसके अलावा सोमवार को क्लस्टर कन्टेनमेन्ट कार्य के अन्तर्गत स्वास्थ्य विभाग की 48 टीमों द्वारा 37 क्लस्टरों के 1990 घरों में सर्वे किया गया ताकि बाहर से यात्रा कर के आये व्यक्तियों एवं कोरोना संक्रमण से मिलते जुलते लक्षण वाले व्यक्तियों की पहचान हो सके। इन क्लस्टर्स में जनसमुदाय के संवेदीकरण का भी कार्य किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here