दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मरकज के जलसे पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए कहा कि corona Virus   कोरोना वायरस महामारी के चलते नवरात्रों में भी लोग मंदिरों में नही जा रहे हैं। गुरुद्वारे भी बंद कर दिये गए हैं। ऐसे समय में मरकज में  लोगों को जुटाना सरासर गलत था। ।

मैं सभी धार्मिक नेताओं से अपील करता हूं कि ऐसी हरकत मत कीजिए। केजरीवाल ने कहा कि सरकार ने इस मामले में 30 मार्च को एलजी को FIR एफआईआर दर्ज करने के लिए पत्र लिखा था। अभी तक आई रिपोर्ट के अनुसार 24 लोग पॉजिटिव Positive पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह पूरा का पूरा सिलसिला बहुत गलत है। वहां से निकलकर अलग-अलग राज्यों में गए। केजरीवाल ने कहा कि तेलंगाना में 8 लोगों की मौत की खबर सुनी है। ऐसे में सरकार को सख्त कार्रवाई करनी पड़ेगी। सरकार ऐसा करने में हिचकिचाएगी नहीं।

अरविंद केजरीवाल ने बताया कि मरकज में 12-13 मार्च के आसपास देश-विदेश से लोग एकत्र हुए थे। इनमें काफी लोग चले गए और कुछ रुक गए। उन्होंने बताया कि फिलहाल मरकज से 1,548 लोगों को निकाला गया है। इनमें से 441 लोगों में कुछ लक्षण पाए गए हैं। इन्हें अस्पताल भेजा गया है और उनका टेस्ट हो रहा है।

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बताया कि 1107 लोग जिनमें किसी प्रकार को कोई लक्षण नहीं पाया गया उन्हें Qarantine क्वारनटीन में भेज दिया गया है। कोरोना टेस्ट में 24 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्हें भर्ती कराया गया है. सर्दी-जुकाम से पीड़ित 86 की हालत स्थिर है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग भी इसके लिए जिम्मेदार हैं, उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। दिल्ली सरकार ने इस केस में जिम्मेदार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए उपराज्यपाल को पत्र लिखा है। जो भी जिम्मेदार होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here