इजरायल पर हजारों की तादाद में रॉकेट की बारिश करने वाला फलस्‍तीनी उग्रवादी गुट हमास एक बार फिर से तबाही मचाने की तैयारी में जुट गया है। हमास ने इजरायल के ज्‍यादातर हिस्‍सों में मार करने में सक्षम नए रॉकेट का प्रॉडक्‍शन फिर से शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि हमास एक बार फिर से हजारों की तादाद में रॉकेट का जखीरा तैयार कर रहा है।

तासनिम न्‍यूज एजेंसी ने हमास के राजनीतिक ब्‍यूरो फतही हमद के हवाले से यह जानकारी दी है। कई दिनों तक चले बमबारी और हमले के बाद इजरायल और फलस्‍तीन के बीच मिस्र की मध्‍यस्‍थता में पिछले दिनों सीजफायर समझौता हुआ है। हमद ने कहा, ‘हमारी फैक्‍ट्री और वर्कशॉप ने एक बार फिर से अल कद्स और तेल अवीव में नेतन्‍याहू की कट्टरता को रोकने के लिए हजारों रॉकेट का निर्माण फिर से शुरू कर चुके हैं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here