इस्लामाबाद (एजेंसी)। पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की वतन वापसी को लेकर पाकिस्तान के शेखचिल्ली गृह मंत्री शेख रशीद अहमद ने पूर्व पीएम पर निशाना साधते हुए रविवार को कहा कि नवाज शरीफ अगर लंदन से पाकिस्तान लौटना चाहते हों तो वह उनके लिए फ्लाइट का टिकट खरीदने के लिए तैयार हैं।

आपको बता दें कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज प्रमुख शरीफ साल 2019 से अपने चिकित्सा उपचार के लिए ब्रिटेन की राजधानी लंदन में हैं।

रशीद की यह टिप्पणी उन बयानों के बीच आयी है जिनमें शरीफ के जल्द ही वापस लौटने की अटकलें लगाई गई हैं। शरीफ की संभावित पाकिस्तान वापसी को लेकर सबसे ताजा बयान पार्टी के वरिष्ठ नेता अयाज सादिक ने दिया है।

गृह मंत्री ने पीएमएल-एन प्रमुख को पाकिस्तान लौटने की सूरत में वीजा जारी करने की भी पेशकश की है। हालांकि, पाकिस्तान का नागरिक होने के चलते शरीफ को किसी वीजा की कोई जरूरत नहीं है।

लंदन से लाना टेढ़ी खीर: शेख रशीद

आपको बता दें कि वर्तमान गृह मंत्री शेख रशीद की गिनती कभी पंजाब (पाकिस्तान) के कद्दावर नेता और पूर्व पीएम नवाज शरीफ के करीबी दोस्तों में होती थी। सियासत जो न कराए कम है. आज रशीद देश के गृह मंत्री हैं और नवाज शरीफ लंदन में समय काट रहे हैं. इस बीच प्रत्यर्पण संधि के जरिए क्या नवाज शरीफ को ब्रिटेन से लाया जा सकता है इस सवाल के जवाब में शेख रसीद ने कहा, ‘इस मामले में तो हम कोई दबाव नहीं डाल सकते हैं. उन्हे तो अल्लाह ही ला सकते हैं’।

वहीं अपनी ताजा प्रेस कान्फ्रेंस में पाकिस्तानी मंत्री ने कहा, ‘अगर नवाज शरीफ लौट रहे हैं, तो मैं उन्हें अपनी जेब से पैसे देकर टिकट की पेशकश करता हूं।’ इस बीच देश में नवाज शरीफ की वतन वापसी को लेकर जारी बहस और तेज हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here