अपनी वेदर बुलेटिन में जम्मू-कश्मीर-लद्दाख का तापमान शामिल किया
भारत के अपने वेदर बुलेटिन में गिलगित-बाल्टिस्तान को शामिल करने के बाद पाकिस्तान बौखला गया है। जवाब में पाकिस्तान ने अपने वेदर बुलेटिन में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का तापमान शामिल किया। हालांकि इस दौरान एक गलती पाकिस्तान पर भारी पड़ गई। जिसके कारण सोशल मीडिया पर उसका जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है।
पाक के वेदर बुलेटिन में भारत के जम्मू-कश्मीर, श्रीनगर, पुलवामा और लद्दाख का तापमान शामिल किया गया। जिसमें लद्दाख का तापमान बताने में पाकिस्तान से भारी चूक हो गई. दरअसल, बुलेटिन में पाक ने -4 डिग्री को ज्यादा और -1 डिग्री को कम तापमान बताया। पाकिस्तान ने अपने वेदर बुलेटिन में कहा गया कि लद्दाख में अधिकतम तापमान -4 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान -1 डिग्री सेंटीग्रेड है। जबकि माइनस लगने पर अंकों के बढ़ने के साथ उसकी वैल्यू कम हो जाती है। अब इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर पाकिस्तान को लोग जमकर ट्रोल कर रहे हैं। कई सोशल मीडिया यूजर्स पाकिस्तान को नकल करने से पहले सीखने की सलाह दे रहे है।