दुबई। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी का टी20 वर्ल्‍ड कप में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान के खिलाफ प्रदर्शन बेहद खराब रहा था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उनकी जमकर आलोचना की थी और कुछ यूजर्स ने अभद्रता की हदें तक पार कर दी थी। लेकिन ये यूजर्स पाकिस्तानी थे और भारत मे साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने के लिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने ऐसा साजिशन किया था। अपनी जीत को इस्लाम की जीत करार देने वाले पाकिस्तान सरकार के मंत्रियों के बयान जेहादी थे। शमी को ट्रोल करके यह शत्रु देश दुनिया को यह जताना चाहता था कि हिन्दुस्तान में मुसलमानों के साथ सौतेला व्यवहार किया जाता है। लेकिन उनके नापाक इरादों की पोल खुल गई जब यह पाया गया कि ट्रोल करने वाले भारतीय नहीं सभी पाकिस्तानी थे।

बहरहाल, शमी रविवार को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले ट्रेनिंग पर लौट आए हैं। शमी को ट्रेनिंग पर लौटने के बाद शमी युवाओं को कुछ ज्ञान देते हुए नजर आए।मोहम्‍मद शमी ने अपनी ट्रेनिंग की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की और लिखा, ‘ट्रेनिंग पर वापसी। अच्‍छा ट्रेनिंग सेशन रहा और हमारे युवा प्रतिभाशाली क्रिकेटरों से बातचीत करके अच्‍छा लगा। न्‍यूजीलैंड के खिलाफ अपने अगले मैच पर ध्‍यान।’

फोटो में दिख रहा है कि मोहम्‍मद शमी और जसप्रीत बुमराह युवा तेज गेंदबाजों आवेश खान व उमरान मलिक को कुछ सलाह दे रहे हैं। आवेश और उमरान ने हाल ही में संपन्‍न आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया था। इसके बाद उन्‍हें टीम इंडिया के साथ नेट गेंदबाज के रूप में यूएई में रोक गया।

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने उन आलोचकों पर भड़ास निकाली है, जिन्‍होंने पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच के बाद शमी की ईमानदारी पर सवाल किए थे। “टीम इंडिया जीते या हारे, बस उसका समर्थन करें” पूर्व क्रिकेटर ने दिया बयान।

वीरेंदर सहवाग ने मोहम्मद शमी का किया समर्थन, कहा – ‘हम आपके साथ खड़े हैं’।

टाइम्‍स ऑफ इंडिया के लिए लिखे अपने कॉलम में गंभीर ने बताया, ‘भारतीय टीम रविवार को पाकिस्‍तान से हारी। सोमवार और मंगलवार तक मोहम्‍मद शमी की टीम और देश के प्रति ईमानदारी पर सवाल खड़े किए जाने लगे। ये कितनी मूर्खतापूर्ण बात है। क्‍या यह कहा जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्‍वर कुमार ज्‍यादा प्रतिबद्ध थे क्‍योंकि वो किसी धर्म के हैं? हम किस ओर बढ़ रहे हैं?’इस बीच कई क्रिकेटर्स ने मोहम्‍मद शमी के प्रति समर्थन जाहिर किया था। शमी अब न्‍यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को एक्‍शन में नजर आएंगे। यह भारतीय टीम के लिए करो या मरो जैसा मुकाबला होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here