भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली के चार देशों के टूर्नामेंट के प्रस्ताव को पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने फ्लॉप आइडिया करार दिया है। बीसीसीआई, इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के साथ मिलकर चार देशों के एक दिनी टूर्नामेंट की योजना बना रहा है, जिसकी मेजबानी ये देश रोटेशन के आधार पर करेंगे।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने इस टूर्नामेंट के आइडिया की निंदा करते हुए कहा कि ऐसी सीरीज खेलकर ये चार देश बाकी सदस्य देशों को अलग-थलग करना चाहते हैं, जो कि अच्छा नहीं है। यूट्यूब वीडियो में उन्होंने ये भी कहा कि कुछ साल पहले आए बिग थ्री मॉडल की तरह ये भी एक फ्लॉप आइडिया है। इससे पहले गांगुली ने कोलकाता में कहा था, ‘ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत और एक अन्य टॉप टीम वर्ष 2021 में शुरू होने वाली सुपर सीरीज में खेलेंगी और इस साल इसका आयोजन भारत में होगा।’
इस सुपुर सीरीज की योजना इंटरनेशनल क्रिकेट बोर्ड (आईसीसी) द्वारा अगले आईसीसी फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम में वनडे का कोई टू्र्नामेंट डालने की योजना को काउंटर करने के लिए कहा जा रहा है। इंग्लैंड व वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने भी बीसीसीआई के चार देशों के टूर्नामेंट में शामिल होने की पुष्टि की है। ईसबी ने एक बयान जारी कर कहा है, ‘हम क्रिकेट खेलने वाले देशों के बोर्ड के लीडर्स इस खेल को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर चर्चा के लिए मिलते रहते हैं। बीसीसीआई के साथ दिसंबर में मीटिंग के दौरान चार देशों के प्रस्तावित टूर्नामेंट पर चर्चा हुई थी और हम आईसीसी के दूसरे सदस्य देशों के साथ इस पर चर्चा के लिए तैयार हैं ।