विशेष संवाददाता

उज्ज नदी का 2 टीएमसी पानी रोकने की तैयारी

जानकार सूत्रों की मानें तो भारत सरकार ने पाकिस्तान को बड़ा झटका देते हुए इस साल दिसंबर से भारत से पाकिस्तान की ओर जाने वाले नदी के पानी को रोकने का फ़ैसला कर लिया है। इस संबंध में टेक्निकल रिपोर्ट तैयार हो गयी है और कानूनी क्लीयरेंस मिलना बस बाकी है।

ध्यान रहे पाकिस्तान की ओर से भारत में आये दिन कराये जाने वाले आतंकवादी हमलों और जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा से होने वाली आतंकियों की घुसपैठ के मद्देनजर पाकिस्तान को सबक सिखाने के उद्देश्य से भारत अपने यहां से पाकिस्तान की तरफ़ जाने वाली नदियों का पानी रोकने पर बहुत पहले से विचार कर रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सिंधु जल समझौता रद करने की चेतावनी भी पाकिस्तान को देते आ रहे हैं। हालांकि सिंधु जल समझौता रद करने के बारे में अभी कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है लेकिन भारत के पास यह विकल्प हमेशा से मौजूद है।

लेकिन 2019 में हुए पुलवामा हमले के बाद अब भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध बेहद ख़राब हो चुके हैं और इसे देखते हुए ही पाकिस्तान की ओर जाने वाले पानी को आंशिक तौर पर रोकने का निर्णय लिया जा रहा है। इस संबंध में प्राप्त एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के मुताबिक सरकार उज्ज नदी का 2 टीएमसी पानी रोकने की तैयारी कर रही है। यह नदी रावी की सहायक है नदी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here