पाकिस्तान की एक बार फिर आतंक परोसने की अपनी नीति की वजह से दुनिया के सामने फजीहत होने जा रही है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की 1267 प्रतिबंध कमेटी पाकिस्तान पोषित आतंकियों की अफगानिस्तान में गतिविधियों को लेकर चर्चा को तैयार हो गई है।

गौरतलब है कि हाल में संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि अफगानिस्तान में पाकिस्तान के 6500 आतंकी सक्रिय हैं। इसमें लश्कर और जैश के 1 हजार आतंकी हैं। इससे एक बार फिर साबित हुआ कि पाकिस्तान आतंकवाद का केंद्र बना हुआ है। पाक आतंकियों का ठिकाना बना हुआ है और उन्हें हथियार, धन के साथ अन्य सहयोग भी देता है।

यूएनएससी में चर्चा के बाद पाकिस्तान पर नकेल कसने की कार्रवाई भी हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान की ओर से चीन की मदद से अपनी आतंक पोषित नीति को छिपाने की बहुत कोशिश हुई, लेकिन इसके बाद भी संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में वह बार-बार बेनकाब हो रहा है।

सूत्रों का मानना है कि पाकिस्तान एफएटीएफ में भी अपने वादे पूरे करने के बजाय लीपापोती करता रहा है। भारत यूएन की रिपोर्ट को आधार बनाकर कई वैश्विक मंचों पर पाकिस्तान को बेनकाब करने को तैयार है। सूत्र मानते हैं कि चीन, तुर्की सहित चुनिंदा देशो की मदद भी पाकिस्तान के काम नही आएगी। क्योंकि वैश्विक स्तर पर सबूत पाकिस्तान के खिलाफ हैं। लिहाजा भारत उसके खिलाफ नकेल कसने की मुहिम तेज करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here