एंटीगा (एजेंसी)। वेस्टइंडीज की टीम पिछले सप्ताह पाकिस्तान के दौरे पर गई थी। पाकिस्तान की सरजमीं पर टीम को तीन-तीन मैचों की टी20 और वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेलनी थी, लेकिन इससे पहले तीन खिलाड़ी और एक सपोर्ट स्टाफ का सदस्य कोरोना वायरस टेस्ट में पाजिटिव पाया गया। बावजूद इसके टी20 इंटरनेशनल सीरीज की शुरुआत हुई और फिर दो मैचों के बाद फिर से कोरोना का बम फूट गया। अब तक कैरेबियाई टीम के 6 खिलाड़ियों को पाकिस्तान के दौरे पर कोरोना संक्रमित पाया जा चुका है। 

वेस्टइंडीज क्रिकेट के पांच और सदस्य कोविड 19 टेस्ट में पाजिटिव पाए गए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के फाइनल मैच से कुछ घंटे पहले वेस्टइंडीज क्रिकेट ने गुरुवार को इस बात की पुष्टि की है। बयान में बोर्ड ने कहा, “तीन खिलाड़ी: विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप, बाएं हाथ के स्पिनर अकील होसेन, आलराउंडर जस्टिन ग्रीव्स, सहायक कोच राडी एस्टविक और टीम फिजिशियन डॉ अक्षय मानसिंह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा कराए गए कोरोना टेस्ट के नवीनतम दौर में पाजिटिव पाए गए हैं।” उनसे पहले रोस्टन चेज, शेल्डन काटरेल और काइल मेयर्स समेत एक सपोर्ट स्टाफ के सदस्य को कोरोना संक्रमित पाया गया था।

तीन खिलाड़ी आगामी मैचों में नहीं खेल पाएंगे और सभी पांच व्यक्ति वेस्टइंडीज की बाकी टीम से अलग-थलग रहेंगे और अब चिकित्सा अधिकारियों द्वारा प्रदान की गई देखरेख और निगरानी में रहेंगे। वे 10 दिनों तक या जब तक वे कोरोना वायरस के टेस्ट में नेगेटिव नहीं आ जाते, तब तक वे आइसोलेशन में रहेंगे। छह खिलाड़ी अब तक कोरोना के कारण दौरे से बाहर हो गए हैं। इसके अलावा डेवोन थामस (पहले T20I में चोट) को उंगली में चोट लगी है। ऐसे में दोनो बोर्डों के अधिकारी गुरुवार की सुबह बैठक के बाद इस दौरे पर फैसला लेंगे कि क्या दौरा जारी रह सकता है या नहीं?”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here