नई दिल्ली । हिजाब विवाद के मामले पर असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को खरी-खोटी सुनाते हुए इसमें अपनी नाक न अड़ाने की सलाह दी है। ओवैसी ने कहा कि मलाला यूसुफजई पर हमला पाकिस्तान में हुआ. लड़कियों की शिक्षा के मामले में पाकिस्तान हमें ज्ञान न दे। पाकिस्तान के संविधान के हिसाब से कोई गैर मुस्लिम वहां का प्रधानमंत्री नहीं बन सकता है।
असदुद्दीन ओवैसी ने सख्त लहजे में कहा, ‘पाकिस्तान के लोगों से कहना है कि इधर मत देखो, उधर ही देखो. तुम्हारे पास सिंधी-बलूचियों से लेकर न जाने क्या-क्या झगड़े हैं। ये देश मेरा है, हमारे घर का मामला है
।आप इसमें अपनी नाक या टांग मत अड़ाओ। वरना जख्मी हो जाएगी, तुम्हारी टांग और नाक।’
मोदी दाढ़ी और भाजपा नेता टोपी में संसद आ सकता हैं तो छात्राओं के हिजाब पर रोक क्यों
मुरादाबाद में चुनाव प्रचार के दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘केरल हाई कोर्ट ने जोर देकर कहा कि बुर्का, हिजाब और चादर इस्लाम की एक अनिवार्य विशेषता है। अगर संसद में पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी नेता दाढ़ी व टोपी के साथ आ सकते हैं तो बच्ची क्लास में हिजाब पहन के जा रही तो आप क्यों रोक रहें. आप उसे पढ़ाई करने दें।’