विशेष संवाददाता

वैसे तो भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़ ही रही है, लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय का मानना है कि कोरोना संक्रमण के जो केस हैं, उनमें से केवल 20% मामले ऐसे हैं, जिनमें आईसीयू सपोर्ट ( icu support)की आवश्यकता है। मंत्रालय ने कहा कि 80% मामलों में संक्रमण के बेहद हल्के लक्षण हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब 8396 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। लेकिन covid 19india.org के अनुसार, पीडितो की संख्या 8900 हो गई है। मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि आज अगर हमें 1671 बिस्तरों की जरुरत है, तो हमारे पास एक लाख पांच हजार बेड हैं। 601 अस्पतालों में केवल कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है। इंडियन काउंसिल आफ मेडिकल रिसर्च (icmr) ने बताया कि देश में कोरोना की 40 वैक्सीन पर काम जारी है, लेकिन इस वक्त कंडीशन ( condition)यह है कि हमारे पास कोरोना की कोई दवा नहीं है।

भारत को अब भी जो ताप झेलना पड़ रहा है उसमें तबलीगी जमात की बदमाशी ज्यादा है। अब भी दिल्ली के मरकज में भाग लेकर आने वाले छिपे हैं। शाहीन बाग और अबू फजल इन्क्लेव के इलाके में कोरोना पाजिटिव मिलने पर दिल्ली सरकार ने दोनों को हाट स्पाट ( hot spot) करार देकर सील कर दिया। जाहिर है तबलीगी से प्रभावित लोग यहां के भी हैं। मर्ज का फैलाव रोकने को सील करने के साथ ही घर-घर जाकर जांच करना ही सही तरीका है। इस व्यवस्था के चलते ही पहले से हाट स्पाट बना दिलशाद गार्डन कोरोना फ्री हो चुका है।

वैसे देश में कोरोना संक्रमण पिछले दस दिनों में तेजी से फैला है। महीनों का तुलनात्मक अध्ययन करें तो पता चलेगा कि 30 जनवरी को पहला मामला सामने आया था। इसके बाद से 29 फरवरी तक सिर्फ तीन संक्रमित थे। मार्च के पहले हफ्ते में कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ी। अब 27 राज्य और पांच केंद्र शासित प्रदेशों के 470 से ज्यादा जिले कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। अब तक देश में 8 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित मिले और 300 से ज्यादा की मौत हो चुकी है। आंकड़ों पर गौर करें तो पता चलता है कि देश में कोरोना के 45% मरीज केवल 10 शहरों में हैं। संक्रमितों में मुंबई टॉप (top )पर हैं। अब तक हुई मौतों में 65% इन्हीं 10 शहरों के हैं।
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8,900 हो गई। रविवार को महाराष्ट्र में 134, राजस्थान में 96, मध्यप्रदेश में 33, गुजरात में 25, कर्नाटक में 17 और पश्चिम बंगाल में 8 मरीज मिले। ये आंकड़े वेबसाइट और राज्य सरकारों के आंकड़ों के अनुसार हैं। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, रविवार को देश में 8497 लोग संक्रमित हैं। इनमें से 7,409 का इलाज चल रहा है। 764 ठीक हुए हैं और 273 की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में 1895 संक्रमितों की संख्या हो गई जिनमें रविवार को 134 कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। इनमें से मुंबई के 113 मरीज हैं। मध्यप्रदेश ने 562 जबकि यूपी में 452 रोगी हो गए हैं। दिल्ली में 1069 जबकि राजस्थान में 796 लोग पीड़ित हैं। गुजरात में 493 लोग संक्रमित हैं।
मलेरिया की दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन को कोरोना के इलाज में मददगार बताए जाने पर एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि लैब से प्राप्त कुछ डेटा से पता चलता है कि हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन का कोविड-19 के संक्रमण में कुछ असर हो सकता है, लेकिन यह बात पुख्ता नहीं है। आईसीएमआर के विशेषज्ञों का मानना है कि यह कोरोनावायरस के क्लोज कॉन्टैक्ट में रहे लोगों के लिए कुछ मददगार हो सकती है, लेकिन यह सभी के इलाज के लिए नहीं है। इससे हृदय से संबंधित परेशानियां हो सकती हैं। यह धड़कनों पर असर डाल सकती है। दूसरी दवाओं की तरह इसके भी साइड इफेक्ट्स हैं। यह आम लोगों के लिए फायदे से ज्यादा नुकसानदेह हो सकती है।

वालीवुड की अजीम हस्ती लेखक- कवि गुलजार साहब की कोरोना पर लिखी कविता यहां दी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here