विकास यादव
मुख्य नगर संवाददाता

वाराणसी। कोतवाली थाना पुलिस व इंटेलिजेंस विंग क्राइम ब्रांच ने गायघाट में तेल घी व्यापारी के साथ हुई लूट के मामले में तीन आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है। लूट की राशि व उपयोग में लायी गई बाइक भी बरामद की। कोतवाली क्षेत्राधिकारी बृजनन्दन राय ने बताया कि गायघाट के नजदीक 9 दिसम्बर की सुबह करीब आठ बजे तेल व्यापारी को गोली मारकर लूट की वारदात हुई थी।

क्राइम ब्रांच टीम को सम्मानित करते व्यापारी

गिरफ्तार आरोपी मनोज यादव उर्फ पुलपुल कतुआपुरा थाना कोतवाली का रहने वाला है।पुलिस की पूछताछ में मनोज ने लूट की वारदात कुबूली। मनोज ने बताया उसने बेरोजगारी दूर करने के लिए अपने दो साथियों के साथ तेल व्यापारी को लूटने की योजना बनाई थी।

गौरतलब है कि, 9 दिसम्बर सोमवार की सुबह तेल व्यापारी ओमप्रकाश जायसवाल उर्फ पुत्तुल साव (55) को गोली मारकर दो लाख से ज्यादा रुपये लूट लिए गए थे। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के गायघाट मछोदरी पर हुई थी। पल्सर से पहुंचे तीन बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था। 

कोतवाली सीओ व एसओ को सम्मानित करते व्यापारी

कोतवाली थाना प्रभारी महेश पांडेय का कहना था लूट की घटना आसपास के दो दुकानों के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। सीसीटीवी के मदद से घटना के तीसरे दिन ही लुटेरों की पहचान हो गई थी। पुलिस फरार चल रहे दो लुटेरों के गतिविधियों पर भी नजर गड़ाए हुई हैं। जल्द ही फरार चल रहे दो लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में होंगे। 

गिरफ्तार करने वाली टीम

तेल व्यापारी से लूट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में इंटेलिजेंस विंग क्राइम ब्रांच प्रभारी अश्विनी पांडेय, एसआई प्रदीप यादव, एसआई विश्वनाथ प्रताप सिंह, का. शिव चौधरी, सूरज सिंह, नीरज मौर्य, बालमुकुंद मौर्य व कोतवाली थाने से प्रभारी निरीक्षक महेश पांडेय, एसआई अनिल मिश्र, एसआई श्रीमन नारायण पांडेय आदि रहे।

व्यापारियों ने किया सम्मान

तेल व्यापारी से हुई लूट के आरोपी की गिरफ्तारी से प्रसन्न विशेश्वरगंज व्यापार मंडल ने क्राइम ब्रांच व कोतवाली पुलिसकर्मियों को मिठाई खिलाने के साथ ही माला पहनाकर सम्मानित किया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here