हैजर गाजी बना कश्मीर में हिजबुल का नया कमांडर
लेफ्टिनेंट जनरल ढिल्लों लंबे समय तक कश्मीर में आकंकी विरोधी गतिविधि में शामिल रहे हैं
कुख्यात आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन ने जम्मू और कश्मीर में गाजी हैदर को नया कमांडर चुना है। इसी खबर के बीच भारतीय सेना के टॉप जनरल ने कहा है, “कितने गाजी आए और कितने गए।” 15 कॉर्प्स के पूर्व कमांडर और डिफेंस इंटेलिजेंस एजेंसी चीफ लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन ने यह बात ट्वीट कर लिखी।
ढिल्लन की यह टिप्पणी तब आई है, जब हाल में हिज्बुल का पूर्व कमांडर रियाज नायकू सैन्य बलों द्वारा ढेर किया गया है। नायकू की मौत के बाद पाकिस्तान द्वारा समर्थित आतंकी संगठन में उसकी जगह गाजी ने ली है।
रविवार को आतंकी संगठन ने यूनाइटेड जिहाद काउंसिल और हिज्बुल मुजाहिद्दीन चीफ सैयद सलाऊद्दीन की मौजूदगी में हुई मीटिंग के दौरान इस नियुक्ति का ऐलान किया। इस दौरान नायकू और उसके सहयोगियों मोहम्मद बिन कासिब व मोहम्मद आदिल के सैन्य ऑपरेशन में मारे जाने पर आतंकी संगठन के आलाओं ने दुख भी जताया।
जानकारी के मुताबिक, गाजी हैदर के अलावा जफर-उल-इस्लाम को हैदर के बाद दूसरे नंबर पर संगठन में जगह दी गई है, जबकि अबू तारिक उसका ‘चीफ मिलिट्री सलाहकार’ बना है।
ढिल्लन दो माह पहले श्रीनगर में 15 कॉर्प्स के कमांडर थे, जो कि समूची कश्मीर घाटी में हर किस्म के आतंकियों और जवाबी कार्रवाई वाले ऑपरेशनों के लिए जिम्मेदार होता है। पुलवाला आतंकी हमले के वक्त ढिल्लन श्रीनगर में 15 कॉर्प्स के कमांडर थे। उनके नेतृत्व में भारतीय जवानों ने कई सफल ऑपरेशनों को अंजाम दिया है, जबकि कई आतंकियों को चुन-चुन कर ढेर भी किया है।
इससे पहले, नायकू की मौत पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने कहा था कि जब भी आतंकी कमांडर मारे जाते हैं, तब घाटी में उनके संगठन में होने वाली नई भर्तियों पर काफी असर पड़ता है।