नगर प्रतिनिधि

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी आगमन की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी पहुंचकर सारे कार्यक्रम का जायजा लिया, परखा कि सब कुछ स्तरीय है न, कहीं कोई कसर तो नहीं रह गयी।

। सबसे पहले पड़ाव स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा के लोकार्पण स्थल का उन्होंने निरीक्षण किया। यहां की तैयारियों को परखने के बाद वह वाराणसी में ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर पहुंचे जहां आयोजन की पूरी तैयारियों का उन्होंने अवलोकन करने के साथ अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिया।

टीएफसी में सीएम के निरीक्षण के बाद उनका काफिला रिंग रोड, हरहुआ और गिलट बाजार होते हुए सर्किट हाउस पहुंचा जहां उन्होंने रात्रि में अधिकारियों के साथ बैठक की।

इससे पूर्व पड़ाव से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम ऐढ़े स्थित रिंगरोड के किनारे बने पैड पर हेलीकॉप्टर से उतरे तो मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने उनकी अगवानी की। इस दौरान रिंगरोड पर खड़े राहगीरों ने हर-हर महादेव के उदघोष के साथ उनका स्वागत किया, जिस पर मुख्यमंत्री ने हाथ हिलाकर सबका अभिवादन किया। जिला प्रशासन के अनुसार काशी विश्वनाथ स्थित बाबा दरबार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दौरे में पहुंचेंगे। इस दौरान वह मंदिर में दर्शन पूजन भी करेंगे। वहीं जिले के आला अधिकारियों से वार्ता कर शहर में विकास योजनाओं के धरातल की जानकारी भी लेंगे। वहीं रात में वह शहर भ्रमण के लिए भी निकल सकते हैं। इसके लिए भी प्रशासन अपनी ओर से सतर्क है। इसके पूर्व सीएम सर्किट हाउस में विश्राम के दौरान अधिकारियों से पीएम के दौरे की तैयारियों पर मंथन भी करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here