वाराणसी। शहर में भले ही लॉकडाउन हो, लेकिन हनुमान जयंती का असर जरूरतमंदों को बांटे जा रहे भोजन में भी दिखा। राजस्थान ब्राह्मण मंडल ने हनुमान जयंती के अवसर पर जरूरतमंदों का ध्‍यान रखते हुए भोजन में बूंदी भी वितरित की।

मंडल के मनोज पंचलंगिया ने भोजन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हनुमान जयंती के पावन अवसर पर हमने जरूरतमंदों को दिए जाने वाले रूटीन भोजन में बदलाव किया। भोजन में हमने बूंदी को भी शामिल किया। इसके अलावा सब्‍जी में आलू-सोयाबीन रखा। भोजन में 6 पूड़ी रखी गई। बुधवार को कुल 200 पैकेट भोजन वितरित किए गए है। 75 पैकेट आसपास के लोगों में बांटा गया, बाकी 125 पैकेट भोजन खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री रमेश सिंह को सौंपा गया।

मंडल के मंत्री वेदमूर्ति शास्त्री ने बताया कि हम पिछले चार दिनों से लगातार जरूरतमंदों को भोजन करवा रहे हैं। मंडल ने अबतक करीब 600 पैकेट भोजन जरूरतमंदों को वितरित कर चुका है। चार दिन से मीरघाट स्थित मंडल के भवन में भोजन बनाने का काम जारी है। मंडल में भोजन बनाने की शुरूआत रविवार यानी 5 अप्रैल से की गई

बुधवार को विजय कृष्ण मिश्र के संयोजन में भोजन बनाने में सुनीता, मधु शर्मा, विजय लक्ष्‍मी, ज्‍योति, ममता के अलावा बड़ी संख्‍या में मंडल के सदस्‍यों ने अपना योगदान दिया। इनके अलावा मंडल के वेदमूर्ति शास्‍त्री, विजय कृष्ण मिश्र, संजय ढाचोलिया, मनोज पंचलंगिया, विशाल गौड़, आशुतोष व्‍यास, प्रेम कष्‍ण मिश्र, हरीश शर्मा, कैलाश मिश्र, मुरारी लाल, संजीव शर्मा और विनय मिश्र पूरा जिम्‍मा उठाए हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here